deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

यूपी इंटरनेशनल शो में हस्तशिल्प कारोबारियों को हो रहा जबरदस्त फायदा, विदेशियों को भाए ये उत्पाद_deltin51

Chikheang 2025-9-30 00:36:42 views 1255

  यूपी इंटरनेशनल शो में विदेशियों को भाए हड्डी सींग व अन्य हस्तशिल्प उत्पाद। (तस्वीर- फाइल)





जागरण संवाददाता, संभल। नोएडा इंडिया एक्सपो मार्ट में पांच दिन चले यूपी इंटरनेशनल शो में विदेशी व्यापारियों ने भारतीय हस्तशिल्प की जमकर सराहना ही नहीं की, बल्कि व्यापार भी किया। एक्सपो मार्ट में सरायतरीन में तैयार हस्तशिल्प को विदेशियों ने आखिरी दिन खूब पसंद किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

निर्यातकों को अब आने वाले दिनों में आर्डर मिलने की उम्मीद हैं। निर्यातक भी उम्मीदों से उत्साहित हैं और अपने उत्पाद की खास बातों को विदेशी खरीदारों को विस्तार से बताया।



ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल शो का आयोजन किया गया था। जो कि 25 से 29 सितंबर तक चला। शो में शामिल होने के लिए संभल से हैंडीक्राफ्ट निर्यातक कमल कौशल, हाजी शहादत, आसिफ, मुहम्मद आरिफ, मुहम्मद ज़ुबैर, शाने आलम, आकिब आदि ने स्टाल लगाए थे।

इनमें घरेलू जरूरतों के सामान जैसे ज्वैलरी, बियर मग, ट्रे, टी कोस्टर, कटलरी, फोटो फ्रेम, मिरर फ्रेम, टेबिल, बाथरूम एसेसरीज समेत कई उत्पाद प्रदर्शित किए हैं, जिसमें विदेशी बायर्स ने स्टालों पर आकर उत्पादों को भी देखा और उन्हें पसंद किया।



शो में पहुंचे वायर्स ने निर्यातकों ने नए डिजाइन में आए उत्पादों को स्टाल पर देखा और उनके रेट भी निर्यातकों से लिए। अब उम्मीद है कि उत्पादों का तुलनात्मक रेट लेने के बाद विदेशी बायर्स खरीदारी के बारे में निर्णय लेंगे।

निर्यातकों ने बताया कि आमतौर पर शो के अंतिम दिन तक आर्डर मिलते हैं। कई बार तो मेले में सिर्फ पूछताछ होती है और आर्डर बाद में मिलते हैं। इसलिए फिलहाल उम्मीदों का शो है। वहीं विदेशी खरीदारों के आने से कारोबारी उत्साहित हैं।



यूपी इंटरनेशनल शो से हस्तशिल्प निर्यातकों को प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी उम्मीदें हैं। हम घरेलू जरूरतों के आइटम तैयार कर लाए हैं। विदेशी बायर्स से अच्छे आर्डर मिलने की उम्मीद है। विदेशी आर्डर मिले तो इंडस्ट्री आगे बढ़ेगी।chandauli-cricket,Chandauli news,T20 Asia Cup,India Pakistan match,Samajwadi Party MP,Virendra Singh post,Asia Cup controversy,Indian cricket team,Social media backlash,Political reactions,Cricket news, Asia cup 2025, Chandauli samajwadi party leader, samajwadi party sansad, Chanduli top news, Chandauli latets news, Up-Top, uttar-pradesh-top,,Uttar Pradesh news   

मुहम्मद ज़ुबैर, निर्यातक


यूपी इंटरनेशनल शो में संभल के हस्तशिल्प उत्पादों को काफी पसंद किया गया और बिक्री भी हुई। विदेशी खरीदारों को उत्पाद पसंद आए हैं, नोएडा के मार्ट में चल रहे शो के अंतिम दिन या बाद में अच्छे आर्डर मिलेगे।



मुहम्मद शहादत, निर्यातक


यूपी इंटरनेशनल शो में आना सफल हुआ है। विदेशी खरीदारों ने संभल के हस्तशिल्प उत्पाद को पसंद किया हैं। जो उत्पाद स्टाल पर सजे थे कुछ बायर्स उनकी खरीदारी भी करके ले गए हैं। इससे सभी हस्तशिल्प के करोबारियों को लाभ मिलेगा।

मुहम्मद आरिफ, निर्यातक


नोएडा में शो का आयोजन संभल के निर्यातकों के लिए सफल रहा है। निर्यातकों को आर्डर भी मिले हैं। आगे भी आर्डर बढ़ने की उम्मीद है। विदेशी मेहमानों ने हड्डी-सींग के उत्पाद पसंद किए हैं और उनकी खरीदारी भी की है। इससे कारोबार बढ़ेगा और जीआई टैग मिलने से निर्यातकों को ज्यादा लाभ हुआ है।



ताहिर सलामी, अध्यक्ष, संभल हार्न बोर्न हैंडीक्राफ्ट संभल




like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
74370