हैदराबाद से दरभंगा आ रही फ्लाइट गयाजी में हो गई लैंड। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, दरभंगा। हैदराबाद से उड़ान भरकर 2:20 में दरभंगा लैंड करने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई537 रास्ते से डायवर्ट होकर गयाजी एयरपोर्ट पर 2:05 में लैंड कर गई।
इससे विमान में सवार और दरभंगा एयरपोर्ट पर फ्लाइट की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया है। बताया गया है कि अब यह फ्लाइट सभी यात्री को लेकर 3:30 में दरभंगा पहुंचेगी।
इधर दरभंगा एयरपोर्ट पर प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों को फ्लाइट रद होने की आशंका सताने लगी है। इस बाबत इंडिगो की ओर से अब तक आधिकारिक बयान नहीं आया।bhubanehwar-crime,Sundergarh news,online marketing fraud,Odisha crime news,safe and secure online marketing,cyber crime India,fraud arrests,Jharkhand crime news,economic offences,online scam investigation,Sundergarh district,Odisha news
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  |