आईएमसी के जिलाध्यक्ष नदीम के शाहजहांपुर से पकड़े जाने की चर्चा।- सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, बरेली। देर रात उपद्रव के आरोपित आईएमसी के जिला अध्यक्ष नदीम को शाहजहांपुर से पकड़ने की चर्चा हुई। बताया गया कि पुलिस ने नदीम को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, इस बारे में पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया। उनका यही कहना था कि अभी तक इस बारे में कोई अपडेट नहीं हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को हुए उपद्रव में पुलिस ने पांच थानों में 10 प्राथमिकी लिखी। जिनमें कई प्राथमिकी में आइएमसी के जिला अध्यक्ष नदीम को भी आरोपित बनाया गया। पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि मौलाना के साथ उपद्रव कराने में नदीम का भी प्रमुख हाथ था। उसी के वाट्स-एप से कई लोगों को फोन कर उपद्रवियों को बुलाया गया।
ayushmann khurrana, ayushmann khurrana net worth, ayushmann khurrana news, ayushmann khurrana movies, ayushmann khurrana age, ayushmann khurrana hit movies, ayushmann khurrana income, thamma, thamma release date, bollywood, entertainment news, आयुष्मान खुराना
जिस वक्त उपद्रव हो रहा था उस वक्त भी संदेश भेजे गए। इस दंगे में उसकी भूमिका से पर्दा हटा तो आरोपित फरार हो गया। वह दो दिनों तक लापता रहा। पुलिस व एसओजी की टीमें लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थीं, लेकिन वह कहां था इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं मिली। इसी बीच रविवार रात चर्चा हुई कि नदीम को पुलिस ने शाहजहांपुर से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, इस बारे में अधिकारियों कोई पुष्टि नहीं की।
यह भी पढ़ें- बरेली में जिसने किया था CAA-NRC का विरोध वे भी रडार पर, उपद्रव से जुड़ रहा इन मोहल्लों के लोगों का नाम
 |