बोकारो के फुसरो में ज्वेलरी दुकान में लगी आग। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, बेरमो (बोकारो)। बोकारो जिला के बेरमो थाना अंतर्गत सबसे बड़े बाजार फुसरो स्थित एक ज्वेलरी दुकान में भीषण आग लग गई है।
आग बुझाने के लिए सीसीएल की दो दमकल गाड़ियां पहुंची है। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन शार्ट सर्किट होने से आग लगने की बात कही जा रही है।
घटना के बाद इसके आस पास की दुकानों में भी हड़कंप मच गया है। लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। यह दुकान दूसरे तल्ले पर स्थित है जबकि नीचे और ऊपर तल्ले पर कपड़े क़ी दुकान है।
jalandhar-city-state,Crime news , punjab Crime news,Jalandhar crime,Gambling den robbery,Kazi Mandi robbery,Punjab crime news,Jalandhar police investigation,Illegal gambling operation,Ludhiana gamblers,Gang robbery,Cash robbery,Punjab news
घटना के दौरान कई लोग बिल्डिंग में मौजूद थे हालांकि सभी लोग बाहर निकाले जा चुके हैं। फिलहाल आग बुझाने का प्रयास जारी है। इससे लाखों का नुकसान होने की बात कही जा रही है।
बता दें कि दुर्गा पूजा को लेकर खरीदारी के लिए काफी लोग दुकान के साथ आस पास मौजूद थे, जिसके कारण आग की घटना से अफरा तफरी का माहौल बन गया।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  |