प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।
जागरण संवाददाता, देहरादून। राजधानी दून के हृदयस्थल घंटाघर के पास रविवार दोपहर अचानक एक जोरदार धमाका होने से लोग सहम गए। एमडीडीए कॉम्प्लेक्स परिसर स्थित घंटाघर फीडर के हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर धमाके के साथ फुंक गया।
घटना के बाद दर्शन लाल चौक, चुक्खूवाला, राजपुर रोड, चकराता रोड, गांधी रोड सहित दर्जनभर इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। घंटों की मशक्कत के बाद देर शाम आपूर्ति बहाल हुई।
घंटाघर फीडर का ट्रांसफार्मर फुंका, कई घंटों की मशक्कत के बाद बिजली बहाल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका लगभग ढाई बजे हुआ। आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास की दुकानों से व्यापारी और राहगीर घबराकर बाहर निकल आए। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि यह ट्रांसफार्मर 400 केवीए क्षमता का था, जो अधिक लोड पड़ने से फुंक गया।pilibhit-crime,Dead body of a youth found hanging,Dead body of a youth found hanging,Pilibhit youth death,Apparent suicide case,Competitive exam preparation,Pilibhit police investigation,Raja Bagh colony incident,Youth suicide reason,Crime news Pilibhit,Hanging death Pilibhit,Pilibhit youth suicide,Uttar Pradesh news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
धमाके के बाद शहर के व्यस्ततम इलाकों में करीब तीन घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही। इससे न केवल व्यापारियों और ग्राहकों को परेशानी हुई, बल्कि दुकानों का कारोबार भी बुरी तरह प्रभावित हुआ।
रविवार को गर्मी में व्यापारी रहे परेशान, कारोबार भी हुआ प्रभावित
रविवार की दोपहर भीषण गर्मी ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दीं। घटना की जानकारी मिलते ही ऊर्जा निगम की टीम मौके पर पहुंची और फाल्ट को ठीक करने के प्रयास शुरू किए। हालांकि, ट्रांसफार्मर के भारी नुकसान को देखते हुए अधिकारियों ने आपूर्ति बहाल करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही।
लंबे समय तक बिजली गुल रहने से शहरवासी परेशान
स्थानीय व्यापारियों और निवासियों ने आरोप लगाया कि बार-बार ट्रांसफार्मर के फुंकने और लंबे समय तक बिजली गुल रहने से शहरवासियों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि घंटाघर क्षेत्र शहर का प्रमुख वाणिज्यिक और आवासीय इलाका है।
 |