यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में छाया कानपुर के बुकनू का स्वाद, लोगों को स्टाल की ओर खींच रही खुशबू_deltin51

cy520520 2025-9-29 18:06:31 views 1253
  यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में लगे स्टाल पर उत्पाद के बारे में जानकारी देतीं गीतांजली सचान। जागरण





जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में हो रहे यूपीआइटीएस में लगा सचानी स्टाल से आ रही मसालों और मठरी की खुशबू आने वाले लोगों को अपनी ओर खींचने पर मजबूर कर रही है।

लखनऊ से आए दंपती अवधेश सचान व गीतांजली सचान के सहज स्वदेशी आहार स्टाल का स्टार्टअप अपनी अलग ही पहचान बनाए हुए है। अवधेश सचान ने बताया कि करीब दो वर्ष पहले ही उन्होंने पत्नी गीतांजली के साथ काम की शुरुआत की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



उनका एक बेटा नौकरी कर रहा है और बेटी पढ़ाई कर रही है। उम्र के इस पड़ाव में खुद का काम शुरू करने के पीछे का मकसद सिर्फ यही संदेश देना था कि यदि कुछ करने का जज्बा हो, उम्र कभी बाधा नहीं बन सकती।

युवाओं को कभी निराश नहीं होना चाहिए, बस सही मार्ग को चुनना चाहिए। कानपुर की पहचान बुकनू जो कि कई आम मसालों और कुछ आयुर्वेदिक सामग्री से बनता है। यह स्वादिष्ट होने के साथ ही पाचन शक्ति को भी ठीक रखता है। इसे पराठा, पूड़ी, रोटी आदि के साथ खाया जाता है। उनकी पत्नी मूलरूप से कानपुर निवासी हैं।dehradun-city-common-man-issues,Dehradun City news,Ghantaghar transformer failure,Dehradun power outage,transformer blast Dehradun,Rajpur Road power cut,Chukkuwala electricity disruption,Dehradun electricity board,400 KVA transformer,power supply disruption,Dehradun City,uttarakhand news   



कानपुर और आसपास के क्षेत्र के हर घर में बुकनू मौजूद है। इसी बुकनू से अपना व्यवसाय शुरू किया। आज लखनऊ व आसपास के जिलों में उनके उत्पादों की काफी मांग है। उनके यहां निर्मित बुकनू का वही स्वाद है जो दादी-नानी के हाथों से बने बुकनू का होता है। यही वजह है कि इसकी खुशबू लोगों को स्टाल की ओर खींच रही है। इसके अलावा सत्तू, आटा कचौरी, मूंग दाल चिल्ला भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है।



यह भी पढ़ें- हैंडीक्राफ्ट उत्पाद का बेलारूस और ऑस्ट्रेलिया समेत 20 देशों में बिखेर रहे जलवा, युवाओं को मिल रहा रोजगार

यह भी पढ़ें- Trade Show: UP इंटरनेशनल ट्रेड शो के चौथे दिन उमड़ी भीड़, आज होगा समापन

  

like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
138324

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com