deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

फोन में बेवजह जल रही है ये ऑरेंज, ग्रीन लाइट? कहीं हैक तो नहीं हो गया आपका मोबाइल!

cy520520 2025-11-11 22:49:01 views 222

  

फोन में बेवजह जल रही है ये ऑरेंज, ग्रीन लाइट? कहीं हैक तो नहीं हो गया आपका मोबाइल!   



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कभी न कभी आपने जरूर नोटिस किया होगा कि आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन के ऊपर कभी कभी ऑरेंज या कभी एक ग्रीन कलर की छोटी-सी लाइट अचानक ऑन हो जाती है और वो भी तब जब आप फोन को ज्यादा यूज भी नहीं कर रहे होते। ऐसे में बहुत से लोग डर भी जाते हैं कि कहीं उनका डिवाइस हैक तो नहीं हो गया या कोई हमारी बातें तो नहीं सुन रहा, लेकिन आपको ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसके पीछे एक तकनीकी कारण है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं... विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्राइवेसी इंडिकेटर

दरअसल, ये लाइट किसी वायरस या हैकिंग का संकेत नहीं है, बल्कि ये एक प्राइवेसी इंडिकेटर है जिसे Apple ने पहले अपने iPhone में पेश किया था और बाद में कई Android डिवाइस में ये देखने को मिलने लगा। इस फीचर का मकसद ये बताना है कि फोन का माइक या कैमरा कब एक्टिव हुआ है।

ऐसे में अगर आपके डिवाइस की स्क्रीन पर ऑरेंज डॉट दिखाई दे रही है, तो इसका मतलब है कि उस वक्त किसी ऐप ने अपने फोन का माइक्रोफोन यूज किया है। यानी आपका फोन उस वक्त आपकी आवाज सुन रहा है जैसे कॉल पर बात करते टाइम या वॉइस नोट रिकॉर्ड करते टाइम आपको ये ऑरेंज डॉट दिखाई दे सकता है।

जबकि ग्रीन डॉट तब दिखाई देता है जब कोई ऐप अपने फोन का कैमरा इस्तेमाल कर रहा होता है जैसे आप फोटो खींच रहे हों, वीडियो बना रहे हों या कोई ऐप से किसी को वीडियो कॉल कर रहे हों तो उस दौरान आपको ये ग्रीन डॉट दिखाई दे सकता है।
लगातार जल रहा है इंडिकेटर तो क्या करें?

अगर आपके फोन में ये लाइट लगातार जल रही है और आप कोई कॉल या कैमरा ऐप यूज नहीं कर रहे हैं, तो यह जरूर चेक करें कि कौन-सी ऐप्स आपके फोन का कैमरा और माइक यूज कर रहे हैं। जिन ऐप्स की जरूरत न हो, उनका एक्सेस बंद कर दें। iPhone में आप फोन की Settings फिर Privacy & Security और फिर Microphone/Camera से इसे कंट्रोल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Oppo का 50MP कैमरा वाला शानदार 5G फोन, 5,600mAh बैटरी समेत कई बेहतरीन फीचर्स
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

910K

Credits

Forum Veteran

Credits
93884