deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

लड़का-लड़की की फ्रेंडशिप से गुस्साए दोनों परिवारों ने एक-दूसरे को जमकर पीटा, मथुरा में पढ़ाई के दौरान हुई थी दोस्ती_deltin51

LHC0088 2025-9-29 16:06:29 views 1162

  युवक-युवती की दोस्ती को लेकर भिड़े स्वजन। जागरण





जागरण संवाददाता, अलीगढ़ । मथुरा के निजी कालेज में बी-फार्मा कर रहे युवक-युवती की दोस्ती ने स्वजन में खूब झगड़ा कराया। पहले लड़की पक्ष ने लड़के की पिटाई कर दी। बाद में युवक पक्ष ने लड़की के पिता की पिटाई कर दी। गांधीपार्क पुलिस ने दोनों ओर से मुकदमा दर्ज किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पहला मुकदमा युवती के पिता की ओर से दर्ज कराया गया है। आरोप लगाया है कि उनकी बेटी बी-फार्मा कर रही है। उसके साथ पढ़ने वाला युवक दोस्ती की आड़ में गलत नीयत रखता है। 13 सितंबर को आरोपित ने उसे बातों में लगाकर रामघाट रोड के होटल में बुलाया। जहां पहुंचते ही उसकी नीयत बदल गई। उसने छेड़छाड़ कर जबरन रिश्ता बनाने का दबाव बनाया। किसी तरह उस समय उनकी बेटी वहां से निकल आई।  

kaithal-state,Kaithal weather,temperature increase,global warming impact,Ktl,Kaithal temperature,weather forecast,heatwave conditions,fever and cold cases,daily temperature,climate change, haryana weather, haryana weather update,Haryana news   
बेटी को जबरन ले जाने का आरोप

शनिवार को आरोपित अपने साथियों के साथ उसके घर आया। जबरन बेटी को ले जाने लगा। विरोध करने पर धमकाया। धमकी दी कि बेटी की शादी उसके साथ नहीं की तो परिणाम अच्छे नहीं होंगे। फिर उसके साथ सभी ने जमकर मारपीट की। राजीव नगर क्वार्सी निवासी छात्र भरत राघव, उसके पिता मुनेश कुमार, साथी लखनलाल, कुनाल, प्रतीक नामजद व सात-आठ अज्ञात लोगों पर मुकदमा कराया गया है।  



एसओ गांधीपार्क ने बताया कि दूसरा मुकदमा छात्र भरत ने अपनी साथी छात्रा, उसके पिता व स्वजन पर कराया है। कहा है कि वह दोनों अच्छे दोस्त हैं। शनिवार को युवती के नंबर से काल करके उसके पिता ने उसे घर पर बातचीत के लिए बुलाया था। जहां स्वजन ने उसे बंधक बनाकर पीटा।  

मोबाइल सिम निकलवाने के लिए दुकान पर लेकर जा रहे थे, तभी उसके साथ दोस्त आ गए। दोस्त ने पिता को फोन किया तो वो भी वहां पहुंच गए। जहां दोनों ओर से मारपीट हो गई। उसके पिता को भी पीटा। दोनों ओर से मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।  

like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1010K

Credits

Forum Veteran

Credits
103670
Random