सड़क जाम करते हुए गुस्साए हुए लोग। (जागरण)
जागरण संवाददाता, चाईबासा। चाईबासा-जगन्नाथपुर मुख्य मार्ग पर सिंहपोखरिया रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह लगभग 6 बजे हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया।
अपने अभिभावक के साथ सुबह की सैर पर निकले 10 वर्षीय मासूम सुखलाल सिरका लौह अयस्क लदे ट्रेलर की चपेट में आ गया। ट्रक ने बच्चे को इस कदर कुचला कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। शव सड़क पर रखा गया और ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर दिया। देखते ही देखते दोनों ओर लंबी वाहनों की कतारें लग गईं।
ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, जिसमें निर्दोष गरीबों की बलि बंद करो और मंत्री दीपक बिरुवा, शर्म करो जैसे नारे शामिल थे।
संत जेवियर ब्वॉयज स्कूल में पढ़ता था मृतक सुखलाल सिरका
मासूम सुखलाल सिरका संत जेवियर ब्वॉयज स्कूल का छात्र था और कुमारडुंगी प्रखंड के कुमिरता पंचायत के टांगर गांव का निवासी था। उसके पिता खेती-बाड़ी करते हैं और चाचा राउरकेला में नौकरीरत हैं।Numerology Horoscope 2025, Aaj Ka Ank Jyotish 29 September 2025 , mulank 7 Predictions , mulank 8 Predictions ,mulank 9 Predictions , monday Numerology, Numerology Horoscope,Today Numerology Horoscope, Aaj Ka Ank Jyotish, Numerology Horoscope 28 September , monay Numerology Predictions, आज का अंक ज्योतिष, आज का अंक ज्योतिष 29 सितंबर 2025, 29 सितंबर 2025 का अंक ज्योतिष, आज का अंकफल 29 सितंबर 2025, दैनिक अंक ज्योतिष 2025 विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सुखलाल सड़क किनारे साइकिल चला रहा था। उसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने उसे कुचल दिया। बच्चे की इस दर्दनाक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना पाकर सदर अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार और मुफस्सिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।
मंत्री दीपक बिरुवा को घटनास्थल पर बुलाने पर अड़े रहे ग्रामीण
आक्रोशित ग्रामीण मंत्री दीपक बिरुवा को बुलाने की जिद पर अड़े रहे। अंततः सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाहमन टुटी, एसडीओ और बीडीओ सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया।
पुलिस-प्रशासन ने ट्रेलर मालिक से वार्ता कर पीड़ित परिवार को 1 लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया। इसके अलावा अंचल कार्यालय की ओर से भी 1 लाख रुपये की राशि परिवार को उपलब्ध कराई जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क पर सुरक्षा इंतजाम तत्काल किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे न हों।
 |