deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Ranji Trophy: 65 साल में पहली बार जम्‍मू-कश्‍मीर ने मैच जीतकर रचा इतिहास, दिल्‍ली की दबंगई खत्‍म की

LHC0088 2025-11-11 19:11:21 views 569

  
Ranji Trophy: J & K टीम ने पहली बार दिल्ली को हराया



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ranji Trophy Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर की टीम ने रणजी ट्रॉफी का इतिहास पलट दिया है। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 65 साल में पहली बार जम्मू-कश्मीर की टीम ने दिल्ली की टीम को हराया।

179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जम्मू-कश्मीर की टीम के लिए ओपनर कमरान इकबाल ने 133 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को ये ऐतिहासिक जीत दिलाई। जम्मू-कश्मीर की टीम की जीत के रियल हीरो कप्तान पारस डोगरा, आकिब नबी , अब्दुल समद, वंशज शर्मा ने रखी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Ranji Trophy: J & K टीम ने पहली बार दिल्ली को हराया

दरअसल, रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy Jammu and Kashmir History) के इतिहास में 65 सालों में पहली बार जम्मू-कश्मीर की टीम ने दिल्ली टीम (J & K Beat Delhi first time in 65 years) को हराया। मैच में जम्मू-कश्मीर की टीम ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की टीम पहली पारी में 211 रन पर सिमट गई। पहली पारी में दिल्ली की टीम की तरफ से कप्तान आयुष बदोनी और आयुष डोसेजा के बीच 107 रन की साझेदारी हुई।

आयुष ने 82 गेंदों पर 64 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल रहे, जबकि आयुष डोसेजा ने 65 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल रहा। टीम की तरफ से सुमित माथुर ने 55 रन की नाबाद पारी खेली।

वहीं, जम्मू-कश्मीर की टीम की तरफ से आकिब नबी ने शानदार गेंदबाजी की। 16 ओवर में 5 मेडन ओवर डालते हुए उन्होंने 35 रन खर्च करते हुए 5 विकेट लिए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 2.18 का रहा। उनके अलावा वंशज शर्मा-आबिद मुश्ताक को 2-2 सफलता मिली। सुनील कुमार के खाते में एक विकेट आया।
पारस डोगरा ने खेली शतकीय पारी

वहीं, पहली पारी में जम्मू-कश्मीर की टीम की तरफ से कप्तान पारस डोगरा ने 106 रन की पारी खेली। अब्दुल समद ने 115 गेंदों पर 85 रन बनाए। कन्हैया वधावन ने 47 रन बनाए। इस तरह पहली पारी में जम्मू-कश्मीर की पारी 310 रन बनाकर सिमटी और उन्हें पहली पारी के दम पर 99 रन की लीड मिली।
दूसरी पारी में कामरान इकबाल का शतक

दिल्ली की दूसरी पारी में कप्तान आयुष बदोनी ने 72 रन की पारी खेली। उनके अलावा आयुष डोसेजा ने 62 रन बनाए। सनत सांगवान और यश ढुल ने 34-34 रन की पारी खेली। जम्मू-कश्मीर के वंशज शर्मा ने गेंद से कहर बरपाते हुए कुल 6 विकेट लिए। उन्होंने इस दौरान एक मेडन ओवर डाला। साहिल लूथरा के खाते में तीन सफलता आई और एक विकेट आबिद मुश्ताक ने लिया। इस तरह जम्मू-कश्मीर को दूसरी पारी में जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य मिला।

इसका पीछा करते हुए कामरान इकबाल ने शानदार बैटिंग की और 147 गेंदों पर 20 चौके और 3 छक्कों की मदद से 133 रन बनाए। शुभमन खजुरिया ने 8 गेंदों पर 8 रन बनाए, जबकि विव्रांत शर्मा महज 3 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान पारस डोगरा ने नाबाद 10 रन की पारी खेली। इस तरह जम्मू-कश्मीर की टीम ने 43.3 ओवर में ये लक्ष्य हासिल किया।  

यह भी पढ़ें- दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद अरुण जेटली स्टेडियम की सुरक्षा होगी अपग्रेड, रणजी ट्रॉफी मैच को लेकर अलर्ट पर DDCA

यह भी पढ़ें- Ranji Trophy Round Up: उप्र को ग्रीन पार्क में छह साल बाद मिली पहली जीत, जम्मू-कश्मीर बड़ी जीत के करीब
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Explore interesting content