deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Railway News: धनबाद-दिल्ली एसी स्पेशल में बुकिंग शुरू, रांची-आरा स्पेशल ट्रेन सेवा भी बहाल_deltin51

Chikheang 2025-9-29 13:06:19 views 1283

  प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)





जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद से जम्मू के बदले दिल्ली तक चलने वाली एसी स्पेशल ट्रेन में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई।

03309 धनबाद-दिल्ली स्पेशल 11 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार व शनिवार तथा 03310 दिल्ली-धनबाद स्पेशल 12 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार व रविवार को चलेगी।

दूसरी ओर, रांची से आरा के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सेवा रविवार से बहाल हो गई। रांची से प्रत्येक रविवार को दो नवंबर तक चलेगी।



आरा से रांची की ट्रेन का परिचालन सोमवार से शुरू होगा। प्रत्येक सोमवार को 29 सितंबर से तीन नवंबर तक चलेगी।

रांची से रात 8:45 पर चलकर रात 12:05 पर बोकारो, देर रात 1:13 पर गोमो एवं सुबह 9:15 पर आरा पहुंचेगी। वापसी में आरा से सुबह 10 बजे चल कर शाम 4:17 पर गोमो, शाम 5:40 पर बोकारो तथा रात 8:45 पर रांची पहुंचेगी।new-delhi-city-general,Delhi BJP Office,New Delhi City news,BJP Delhi office,PM Modi inauguration,Delhi BJP expansion,Virendra Sachdeva BJP,BJP national office,Delhi political news,DDU Marg office,BJP office opening,New Delhi politics,Delhi news   विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आसनसोल और उदयपुर सिटी के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

वहीं, दूसरी ओर दुर्गापूजा एवं आनेवाली दीपावली, छठ पूजा के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ की आकलन करते हुए रेलवे के स्पेशल ट्रेन चलाने की निर्णय लिया है।



रविवार की शाम आसनसोल रेल मंडल प्रशासन ने विज्ञप्ति जारी की, जानकारी के अनुसार 09623 उदयपुर सिटी-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल 30 सितंबर से चार नवंबर के बीच छह ट्रिप प्रत्येक मंगलवार को 16:05 बजे उदयपुर सिटी से रवाना होगी और अपनी यात्रा के तीसरे दिन 04:55 बजे आसनसोल पहुंचेगी।

जबकि 09624 आसनसोल - उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आसनसोल से दो अक्टूबर से छह नवंबर के बीच प्रत्येक गुरुवार को 07:55 बजे आसनसोल से रवाना होगी और अपनी यात्रा के अगले दिन 21:25 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।



उक्त ट्रेन अपने मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के आसनसोल मंडल के चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
78314