Odisha News: पूजा में शामिल होंगे 70 प्लाटून पुलिस फोर्स, शहर में लगेगा 31 पुलिस एड पोस्ट_deltin51

cy520520 2025-9-29 13:06:11 views 1273
  प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)





संवाद सहयोगी, कटक। दशहरा पूजा रविवार से शुरू हुई है। षष्ठी पूजा से ही कटक शहर में पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को कड़े तौर पर बहाल कर दिया गया है।

शहर में रविवार से ही 70 प्लाटून पुलिस फोर्स तैनात गया है। जिसमें ओएसएपी, एसओजी, क्विक एक्शन फोर्स शामिल है। इसके अलावा 400 से अधिक पुलिस अधिकारियों को भी सुरक्षा कार्य में शामिल किया गया है।

जिसमें 40 डीएसपी, 55 इंस्पेक्टर, 300 सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शामिल है। 84 हवलदार,600 कांस्टेबल, 700 होमगार्ड को विभिन्न जगहों पर सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किया गया है । कटक शहर के विभिन्न थाना को कुल 6 जोन में बांट दिया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

bhagalpur-business-finance,Gold Prices, 24 Carat Gold Rate, Gold Rate Today, Today Gold Rate, Gold Price Today, Bhagalpur News, Bhagalpur Latest News, Bhagalpur News in Hindi, Bhagalpur Samachar, सोना का भाव, सोना का ताजा भाव, आज का सोना का भाव, सोना की कीमत, सोना की ताजा कीमत, गोल्ड रेट आज का, गोल्ड प्राइस आज का,Bihar news   

कुल 6 एडीसीपी औधे के अधिकारियों को सुरक्षा के विशेष जिम्मेदारी दी गई है । कटक डीसीपी खिलारी ऋषिकेश द्यानदेव पूरी व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं । 20 अतिरिक्त पीसीआर, 3 विशेष मोबाइल वैन, 40 बाइक पीसीआर पूरा शहर में पेट्रोलिंग कर रहे है।

इसके अलावा कोई क्विक रिएक्शन टीम,बम स्क्वॉड और स्पेशल स्क्वॉड को भी 24 घंटा चौकन्ना रखा गया है ।शहर के विभिन्न जगहों पर कुल 31 अस्थाई पुलिस एड पोस्ट खोला गया है।



सोने, चांदी की झांकी वाले पंडालों में बंदूकधारी पुलिस कर्मचारियों का तैनात किया गया है । इन पंडालों में विसर्जन तक पूरे झांकी को 24 घंटा सीसीटीवी कैमरे में कैद किया जा रहा है और इसकी सटीक संचालन के लिए 20 पुलिस अधिकारी और 200 कर्मचारियों को तैनात किया गया है ।

like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com