तस्वीर का इस्तेमाल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक करोड़ से ज्यादा की लूट मामले में पुलिस ने दावा किया है कि त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के केवल पंद्रह मिनट के अंदर आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर लूट की रकम बरामद कर ली गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस के मुताबिक राजस्थान के रहनेवाले मोटराम (45) और उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी शनिवार शाम एरिका नट कारोबारी हेमंत से मिलने और उसे भुगतान करने के लिए अपनी कार से हुलीमावू पहुंचे थे। हेमंत और मोटराम बातचीत कर ही रहे थे कि अचानक मौके पर दो लोग उनके पास पहुंचे और खुद को पुलिसकर्मी बताकर उनसे पूछताछ करने लगे। उन्होंने जांच करने की बात कही और वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगे। हेमंत ने जब वजह जाननी चाही तो आरोपितों ने उसे बुरी तरह पीटा।
बीच रास्ते में घेरकर कार को मारी टक्कर
इसके बाद उनसे नोटों से भरे बैग छीनने की कोशिश की। मोटराम दंपती और हेमंत कार लेकर वहां से भाग निकले। लेकिन दोनों बदमाशों ने उनका पीछा किया और बीच रास्ते में घेर लिया। उनकी कार को टक्कर भी मारी। डर की वजह से मोटराम ने यू-टर्न लिया और एक खाली जगह पर गाड़ी रोक दी।
10 लाख रुपये के एवज में की छोड़ने की बात
वहां हेमंत और मोटराम को जबरन कार से निकाला गया, जबकि मोटराम की पत्नी कार में ही बैठी रही। इस दौरान बदमाशों के चार सहयोगी और वहां पहुंच गए। उन्होंने पीड़ितों को बंधक बना लिया और उनके मोबाइल फोन छीन लिए। उन्होंने 10 लाख की एवज में सभी को छोड़ने की बात कही।bhopal-general,Neer Prajapati viral video,Narsinghpur crime,Madhya Pradesh assault case,Bhopal fear claim,Narmada Prasad Prajapati son,Hotel dispute assault,Kotwali police investigation,Viral video assault,Political influence crime,Crime news hindi,Madhya Pradesh news
करोड़ों रुपये और मोबाइल लेकर हो गए फरार
पीड़ित हेमंत ने जब अपने नियोक्ता को फोन करके 10 लाख रुपये मांगे तो उसने पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने कार में रखे 1.01 करोड़ रुपये और मोबाइल फोन छीने और फरार हो गए। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। एक करोड़ से ज्यादा की लूट की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि आनन फानन की गई कार्रवाई में पंद्रह मिनट के अंदर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, आठ बदमाशों को दबोच लिया गया और लूटी गई 1.01 करोड़ रुपये रकम बरामद कर ली गई।
(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- Bengaluru News: 90 हजार की साड़ियां चुराने के आरोप में महिला की पिटाई, दुकानदार गिरफ्तार
 |