टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी ही पलट गई।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सेक्टर-8 के रिहायशी इलाके में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा होते होते बचा। देर रात करीब 2.45 बजे एक तेज रफ्तार कार एक खड़ी गाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी ही पलट गई, हालांकि उसमें सवार बाल बाल बच गए। हादसे के वक्त कार में दो युवतियां और एक युवक सवार थे।ranchi-politics,Ranchi news,Jharkhand Mukti Morcha,Santhal Pargana,Jharkhand politics,Tala Marandi,Neeru Shanti Bhagat,Champai Soren,JMM strategy,Bihar elections 2025,Jharkhand news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह हादसा पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया। फुटेज में साफ दिखता है कि एक कोठी के बाहर काले रंग की कार किनारे पर खड़ी थी और तभी एक तेज रफ्तार सफेद कार अचानक संतुलन खो बैठी और दूसरी गाड़ी से टकराते ही पलट गई।
 |