deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

चकेरी में चोर समझकर युवक को पीटा, सिर की हड्डी टूटने से कोमा की हालत में मौत_deltin51

Chikheang 2025-9-29 05:06:27 views 1231

  चोर समझकर पीटे गए युवक की मौत हो गई है।





जागरण संवाददाता, कानपुर। चकेरी कोयला नगर में बीती 13 सितंबर की देर रात को एक युवक को चोर समझकर पीटा गया था। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। फिर एलएलआर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मृतक की शिनाख्त न होने पर रविवार को उसका अज्ञात में पोस्टमार्टम हुआ। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसके सिर पर भारी वस्तु से हमला हुआ था। जिससे सिर की हड्डी टूटने से वह कोमा में चला गया था। जिससे बाद में उसकी मौत हो गई थी। मृतक की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने ही भैरव घाट में अंतिम संस्कार कराया। बतादें कि मामले में दो आरोपित जेल भेजे जा चुके हैं।



चकेरी के न्यू आजाद नगर में बीती 13 सितंबर को सड़क से जा रहे एक युवक को इलाके के लोगों ने चोर समझकर बेरहमी से पीटकर मरणासन्न कर दिया था। इसपर पुलिस ने उसे एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस ने वादी बन 20 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया था। फिर पहचान कर न्यू आजाद नगर सतबरी रोड निवासी अश्विनी कुमार उर्फ गोलू और अश्विनी कुमार सेन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। haridwar-general,sdvfsdvds,suicide during video call,haldwani suicide case,ranipur kotwali suicide,haridwar crime news,uttarakhand suicide,india suicide news,video call death,groom suicide,police investigation haldwani,crime news india,uttarakhand news   

वहीं बीती 24 सितंबर को युवक की एलएलआर में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। लेकिन, अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। जिसपर उसका रविवार को अज्ञात में पोस्टमार्टम हुआ। जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर कई चोटों के निशान बताए गए हैं, वहीं सिर पर भारी वस्तु से हमला होने से युवक के सिर की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई है। जिससे उसकी कोमा में जाने के बाद मौत हुई।



थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला के अनुसार मृतक युवक की पहचान के लिए पंपलेट व पोस्टर भी लगाए गए। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। शव का अंतिम संस्कार भी पुलिस ने कराया है। वहींं मामले में अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- फतेहपुर पहुंचा I Love Muhammad विवाद, मंदिर-मकबरा रास्ते पर लगे बैनर



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
75606