अगले एक सप्ताह तक गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। मानसून की विदाई को करीब दस दिन बीत चुके हैं। लेकिन उसके साथ ही गर्मी ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। दिन में मई महीने जैसी गर्मी का अहसास हो रहा है। रविवार को अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रहा।agra-city-general,Agra News,Agra Latest News,Agra News in Hindi,Agra Samachar,agra,Agra News,Agra Latest News,Agra News in Hindi,Agra Samachar,Aadhaar card update,UIDAI charges,Biometric update fees,Aadhaar download fee,Home Aadhaar service,Aadhaar KYC update, आधार कार्ड, आधार कार्ड अपडेट, केवाईसी अपडेट, यूपी की खबर, आगरा की खबर, आधार कार्ड अपडेट नियम, आधार कार्ड नियम,Uttar Pradesh news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक सप्ताह तक गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। दिनभर में धूप और रात में उमस बेचैन करेगी। डाॅक्टरों ने भी लोगों को सचेत करते हुए पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है। बदलते मौसम के कारण अस्पतालों में वायरल के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ऐसे मौसम में बच्चों पर विशेष ध्यान देने की चेतावनी दी है।
 |