deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

कबड्डी प्रतियोगिता में बेटियां बना रहीं पहचान, किस टीम ने अंडर-14, 17 और 19 वर्ग में जीता खिताब?_deltin51

Chikheang 2025-9-29 03:06:36 views 1270

  कबड्डी में खजनी व बांसगांव की टीम बनी विजेता।





जागरण संवाददाता, गोरखपुर। माध्यमिक विद्यालयी अंडर-14, 17 व 19 बालिका वर्ग जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता रविवार को राजकीय एडर गर्ल्स इंटर कालेज के संयोजन में जुबिली इंटर कालेज में आयोजित हुई। अंडर-14 वर्ग में फाइनल मुकाबला सहजनवा और खजनी के बीच खेला गया, जिसमें खजनी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सहजनवां को पराजित कर खिताब जीत लिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

अंडर-17 वर्ग में आठ प्रभागों की टीमों ने भाग लिया। इस मुकाबले में सदर पूर्वी की टीम ने खजनी को हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। वहीं, अंडर-19 वर्ग के फाइनल में बांसगांव ने महानगर की टीम को मात देकर ट्राफी अपने नाम की।



इसके पूर्व राष्ट्रीय पहलवान सुभाष राय ने मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अंत में उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए।paschimi-singhbhoom-general,Adra rail division,train cancellation,train rescheduling,South Eastern Railway,rolling block,MEMU train,Tata Hatia Express,railway development work,Chakradharpur rail division,train route change,Jharkhand news   

संबोधित करते हुए कहा कि आज की सदी में बालिकाएं किसी भी मायने में बालकों से कम नहीं हैं। चाहे खेल हो या विज्ञान, हर क्षेत्र में वे अपनी पहचान बना रही हैं। देश तभी विकसित राष्ट्र बनेगा जब हम बालकों के साथ-साथ बालिकाओं को भी अच्छी शिक्षा और सुविधाएं देंगे।



इस दौरान ओम प्रकाश द्विवेदी, अरुणेंद्र राय, संतोष सिंह, रेखा मोर्या, शशि प्रभा पाल, वंदना सिंह, नीलम, अभय प्रताप सिंह, आलोक श्रीवास्तव, अमरुद्दीन अंसारी, अच्छेलाल, हरिश्चंद्र यादव, राम हरि यादव, सुशील शाही समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

910K

Credits

Forum Veteran

Credits
98782