चक्रधरपुर और आद्रा से चलने वाली कई ट्रेनें रद। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। आद्रा रेल मंडल में 29 सितंबर से 05 अक्टूबर तक रोलिंग ब्लॉक लेकर रेलवे विकास कार्यों को करेगी। इस वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने दो ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद कर दिया है, जबकि छह ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजिनेशन कर चलाएगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसक अलावे रेलवे ने दो ट्रेनों को डेढ से दो घंटे तक रिशेड्यूल कर चलाएगी। वहीं रेलवे ने 04 अक्टूबर को टाटानगर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 18601 टाटा हटिया एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग चांडिल-पुरूलिया-कोटशिला-मुरी के बजाय चांडिल-गुंडाबिहार-मुरी के रास्ते हटिया तक चलेगी।
ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेगी
29 सितंबर और 05 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 68046/68045 आसनसोल-आद्रा- आसनसोल मेमू ।
शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलेगी
04 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 68056/68060 टाटा- आसनसोल मेमू का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा। यह ट्रेन इन तिथियों में आद्रा -टाटानगर-आद्रा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
03 और 05 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 13503/13504 बर्द्धमान - हटिया - बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस का परिचालन गोमो स्टेशन तक होगा। यह ट्रेन इन तिथियों में गोमो-हटिया-गाेमो स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
29 सितंबर, 03 और 05 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम-धनबाद- झारग्राम एक्सप्रेस का परिचालन बोकारो स्टील सिटी स्टेशन तक होगा। यह ट्रेन इन तिथियों में बोकारो -धनबाद-बोकारो स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
ये ट्रेने रिशेड्यूल कर चलेगी
05 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18184 बक्सर- टाटानगर एक्सप्रेस बक्सर स्टेशन से 90 मिनट लेट से टाटा के लिए रवाना होगी।
04 अक्टूबर को ट्रेन नंबर18036 हटिया- खड़गपुर एक्सप्रेस हटिया स्टेशन से 2 घंटे लेट से खड़गपुर के लिए प्रस्थान करेगी।sant-kabir-nagar-general,Rapti River jump,Sant Kabir Nagar news,missing man case,police search operation,Mehdawal news,Campierganj news,Uttar Pradesh news,river jump incident,youth missing Rapti River,Karmani bridge incident, संत कबीर नगर की खबर, नदी में कूदा युवक, राप्ती नदी में लगाई छलांग,Uttar Pradesh news
रेल प्रशासन ने 6 मेमू ट्रेनों को किया रद
चक्रधरपुर रेल मंडल में भारी माल ढुलाई के कारण मालगाड़ियों के संचालन में बाधा न आए, इसके लिए रेल प्रशासन ने 29 सितंबर को 06 मेमू ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है। मेमू ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 29 सितंबर को ट्रेन नंबर 68043 /68044 टाटानगर-राउरकेला -टाटानगर मेमू, ट्रेन नंबर 68025/68026 चक्रधरपुर-राउरकेला- चक्रधरपुर मेमू और ट्रेन नंबर 68137/68138 टाटानगर-चाईबासा-टाटानगर मेमू का परिचालन सोमवार को रद रहेगी।
मालूम रहे कि चक्रधरपुर रेल मंडल में यात्री ट्रेनों से अधिक मालगाड़ियों परिचालन प्रमुख्ता से होता है, ताकि रेलवे बोर्ड के द्वारा दिए गए लोडिंग की टारगेट को 31 मार्च के पहले हार हाल में पुरा किया जा सके।
रेल प्रशासन को गरीब लोगों का सरोकार नहीं है। उन्हें सिर्फ हर हाल में टारगेट को पूरा करने होड़ लगी रहती है। यहीं वजह है कि आए दिन चक्रधरपुर रेल मंडल में यात्रियों ट्रेनों को रोक कर मालगाड़ियों का परिचालन पहले किया जाता है।
यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव के साथ-साथ एक और चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया हुई शुरू
यह भी पढ़ें- West Singhbhum News: खेत में करंट लगने से दंपती की दर्दनाक मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
 |