कांठ रिश्तेदारी में आई 13 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म अभियोग पंजीकृत।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। थाना क्षेत्र में जागरण देखकर वापस लौट रही 13 वर्षीय किशोरी का दो लोगों ने अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर दविश दी है । विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
थाना सिविल लाइन के एक कस्बा निवासी एक 13 वर्षीय किशोरी छजलैट थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने फूफा के घर 15 दिन पूर्व मेहमानदारी में आई थी 27 सितंबर की रात को रिश्तेदारी में जागरण देखकर वह 12:30 बजे अपने फूफा के घर जा रही थी तभी रास्ते में अगवानपुर के मोहल्ला सराय फारूक निवासी कार्तिक पुत्र राजपाल राहुल पुत्र हरनाम उसे जबरन उठाकर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया ।
pratapgarh-crime,Pratapgarh news,accident death Pratapgarh,woman dies Pratapgarh,Poshahar distribution death,crime news Pratapgarh,police investigation Pratapgarh,road accident Pratapgarh,Pratapgarh Latest News,प्रतापगढ़ हादसा समाचार,Uttar Pradesh news
रात को ही उसके रिश्तेदारों ने काफी तलाश की परंतु उसका पता नहीं चला तो रविवार को सुबह 4:00 बजे वह अपनी रिश्तेदारी में पहुंची और पूछने पर बताया कि कार्तिक और राहुल रात 12:30 बजे उसे उठाकर ले गए थे और उसके साथ दुष्कर्म किया है।
उसके फूफा एवं लोग किशोरी को लेकर थाना छजलैट पहुंचे और पुलिस को दोनों आरोपियों के खिलाफ नाम जद तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए महिला जिला अस्पताल भेज दिया है और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर दविश दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक छजलैट प्रदीप कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 |