चालक का कहना था कि उसने गाली महिला कांस्टेबल को नहीं मोदी और योगी को दी है। प्रतीकात्मक
जासं, रुद्रपुर। नो-इंट्री में ट्रक आ गया। यह देख महिला कांस्टेबल ने रोका तो गालीगलौज की। इससे मौके पर हंगामा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर कोतवाली ले गई। इस दौरान चालक का कहना था कि उसने गाली महिला कांस्टेबल को नहीं मोदी और योगी को दी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रविवार शाम को सिडकुल की ओर से दिल्ली नंबर का ट्रक डीडी चौक की ओर आ रहा था। नो-इंट्री के दौरान ट्रक को आता देख डीडी चौक पर तैनात महिला यातायात कांस्टेबल ने उसे रोक लिया। इससे भड़के चालक ने गालीगलौज शुरू कर दी।
Moon gochar effect, moon transit in Sagittarius, chandra gochar 2025, चंद्र गोचर प्रभाव, चंद्रमा का धनु राशि में गोचर, चंद्र गोचर 2025,
महिला कांस्टेबल से हुए विवाद को देखते हुए आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। इस दौरान महिला कांस्टेबल का कहना था कि नो-इंट्री में ट्रक को रोका तो गालीगलौज की गई। जबकि चालक का कहना था कि उसने गाली योगी और मोदी को दी है न की महिला कांस्टेबल को।
बताया कि दिल्ली में रविवार को नो-इंट्री नहीं होती। इस पर उसे लगा कि यहां भी नो-इंट्री नहीं होगी। जिस पर वह ट्रक ले आया। बाद मेंं सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जानकारी ली और ट्रक कब्जे में ले लिया।
 |