शोहदे ने युवती का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की।
जागरण संवाददाता,कानपुर। कानपुर में एक शोहदे को भीड़ ने अच्छी तरह से सब सिखाया। शोहदे ने राह चलते युवती का हाथ पकड़ लिया। उसने विरोध किया तो ब्लेड से जानलेवा हमला किया। इस बार भीड़ ने शोहदे को पकड़कर बुरी तरह से पीट दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रायपुरवा शोहदे ने घर जा रही युवती से छेड़छाड़ का प्रयास करते हुए उसका हाथ पकड़कर खींचने का प्रयास किया। इस पर उसने ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया। युवती के शोर मचाने पर भीड़ ने उसे पकड़कर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
रायपुरवा निवासी युवती ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाला अक्षय नाम का युवक तीन-चार महीने से उसका पीछा करने के साथ उस पर अश्लील कमेंट करता है। इसके साथ ही आरोपित उस पर जबरन शादी करने का दबाव डालता है। शुक्रवार को वह अपने घर जा रही थी। तभी रास्ते में आरोपित ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। इस पर उन्होंने अपने भाई लोगो को फोन कर घटना की जानकारी दी।kushinagar-general,Kushinagar road development,Vivelanand Pandey MLA,Uttar Pradesh road infrastructure,Road widening project approval,Rural development Uttar Pradesh,Kushinagar district,Barwartanpur,Mahesar, कुशीनगर की खबर, सड़क चौड़ीकरण, रोड होगी चौड़ी, सड़कें होंगी चौड़ी,Uttar Pradesh news
इसके साथ ही बचने के लिए वह काली मठिया मंदिर के पास रास्ते में अपने रिश्तेदार के घर की तरफ जाने लगी। इस पर अक्षय ने उन्हें रोक लिया और छेड़छाड़ करते हुए ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया। विरोध करने पर लोग एकत्र हुए और आरोपित को पकड़ लिया। एसीपी अनवरगंज अभिषेक राहुल ने बताया कि रिपार्ट दर्जकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेजा गया है।
वहीं फजलगंज के दर्शनपुरवा बंबा रोड स्थित नवरात्र पंडाल के बाहर खड़े होकर महिलाओं से छेड़छाड़ व अभद्र टिप्पणी करने वाले को एंटी रोमियो टीम ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दर्शनपुरवा बंबा रोड निवासी मनीष तिवारी बताया। थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ महिला दारोगा की तहरीर पर रिपार्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
 |