बखरी रेड लाइट एरिया पर फिर उठे सवाल
संजीव आर्य, बखरी (बेगूसराय)। बेगूसराय जिले के बखरी अनुमंडल में कुख्यात रेड लाइट एरिया वर्षों से सक्रिय हैं। बखरी के आशा पोखर, इस्माइल नगर, सोनमा–सिमरी और नदैल घाट में लंबे समय से देह व्यापार का धंधा फल-फूल रहा है।
स्थानीय लोग इन अड्डों को बंद करने की मांग लगातार कर रहे हैं। प्रशासन को सूचना दी जाती है तो छापेमारी होती है, मगर आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत और लापरवाही के कारण यह धंधा फिर से शुरू हो जाता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
50 से अधिक लड़कियों की खरीद-फरोख्त का खुलासा
पिछले 20 वर्षों में 50 से अधिक लड़कियों की खरीद-फरोख्त का खुलासा हो चुका है।दर्जनों दलाल गिरफ्तार हुए, लेकिन कमजोर चार्जशीट और पुलिस की उदासीनता के चलते सभी छूट गए।
यह नेटवर्क केवल बिहार ही नहीं बल्कि झारखंड, पश्चिम बंगाल, यूपी, असम समेत कई राज्यों से लड़कियों को फुसलाकर, अगवा कर या शादी–नौकरी का झांसा देकर लाता है। यहां उन्हें एक से डेढ़ लाख रुपए में बेचा जाता है। कई मामलों में खाड़ी देशों तक 20 लाख तक में सप्लाई की पुष्टि हुई है।kangra-crime,Himachal Pradesh Kangra News, Dehra Khairiyan Panchayat, Himachal Pradesh stone pelting, Kangra district incidents, Dehra Khairiyan village, Suspicious stone throwing,Stone pelting on house,Law and order situation,Himachal Pradesh Kangra,Khairiyan village incident,Slogan Write Stone,stone pelting incident, himachal Crime, ,Himachal Pradesh news
कई नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया
हालिया छापेमारियों में पुलिस ने कई नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है। 27 जून 2025 को एसपी मनीष के निर्देश पर बखरी डीएसपी कुंदन कुमार के नेतृत्व में मीरकलापुर नदैल घाट में छापेमारी कर एक नाबालिग लड़की को छुड़ाया गया, जिसे प्रेमी ने ही एक लाख रुपए में बेच दिया था।
इस दौरान 12 वर्षीय बच्ची को भी आर्केस्ट्रा में डांस कराने के नाम पर बेचे जाने का खुलासा हुआ।ताजा मामला 27 सितम्बर का जहां नौकरी दिलाने के नाम पर लड़की को बेचने आया युवक गिरफ्तार किया गया।
मानव तस्करी का यह गिरोह रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जैसी भीड़ भाड़ वाली जगहों से लड़कियों को शिकार बनाता है। अंतरराज्यीय दलालों की सीधी संलिप्तता और खाड़ी देशों तक कनेक्शन से यह नेटवर्क बेहद संगठित और खतरनाक माना जा रहा है।
 |