महिला अस्पताल में ऑपरेशन से प्रसव के बाद महिला की मौत।
जागरण संवाददाता, हरदोई। जिला महिला अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही सामने आई है। ऑपरेशन से बेटी को जन्म देने के बाद दूसरे दिन रविवार की सुबह महिला ने दम तोड़ दिया। स्वजन ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। सीएमएस डॉ. सुबोध कुमार सिंह ने समझाकर शांत कराया। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर पूछताछ की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सवायजपुर के ग्राम बड़ौरा के सोनू भदोरिया ने बताया कि उसकी पत्नी रीता सिंह गर्भवती थी। दूसरे बच्चे का जन्म होना था। शनिवार को प्रसव पीड़ा होने पर पत्नी को एंबुलेंस से जिला महिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया था। चिकित्सक ने देखा तो ऑपरेशन करने की सलाह दी।
पहला बच्चा ऑपरेशन से हुआ था तो वह ऑपरेशन कराने को तैयार हो गया। ऑपरेशन से प्रसव किया गया। पत्नी ने बेटी को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ थे। रविवार की सुबह पत्नी की तबीयत बिगड़ गई। चिकित्सक ने बताया जब तक उपचार मिलता, पत्नी की मौत हो चुकी थी।meerut-city-bollywood,Lata Mangeshkar Birthday, Meerut News, Lata Mangeshkar museum, Lata Mangeshkar archive, Indian music history, Meerut tourism, Gaurav Sharma collection, Lata Mangeshkar songs, Bollywood music, Lata Mangeshkar birth anniversary, मेरठ समाचार,Uttar Pradesh news
स्वजन ने चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्वजन से पूछताछ की। सीएमएम के काफी देर समझाने पर स्वजन शांत हुए।
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी ने बताया कि चिकित्सक की लापरवाही अभी तक सामने नहीं आई है। संबंधित चिकित्सक से पूछताछ करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज से लखनऊ तक रात में सफर करना होगा आसान, इस जिले से होकर चलेगी इलेक्ट्रिक बस
 |