Dharmendra ने पहले फैन को जमकर पीटा, फिर घर बुलाकर की खातिरदारी... Bobby Deol ने बताया चौंकाने वाला किस्सा_deltin51

cy520520 2025-9-28 19:06:38 views 1270
  बॉबी देओल ने पिता धर्मेंद्र के अजीब फैन मोमेंट का किया खुलासा। फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम





एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉबी देओल इन दिनों आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Bads of Bollywood) को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में अभिनेता ने अपने स्टार पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) से जुड़ा एक हैरान करने वाला किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों धर्मेंद्र ने अपने फैन को जमकर पीट दिया था और फिर खुद घर बुलाकर खाना खिलाया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

धर्मेंद्र अपने समय के सुपरस्टार थे। बड़े पर्दे पर एक्शन और रोमांस के दम पर उन्हें सिनेमा का ही-मैन बुलाया जाता था। उम्दा कलाकार होने के चलते उस वक्त उनकी फैन-फॉलोइंग भी काफी तगड़ी हुआ करती थी। लोग उनसे मिलने के लिए बेताब हुआ करते थे। वह भी अपने फैंस को अच्छे से ट्रीट करते थे। मगर क्या आपको पता है कि धर्मेंद्र ने एक बार अपने फैन को बुरी तरह पीट दिया था।


गुस्से में फैन को पीट देते थे धर्मेंद्र

राज शमानी के साथ बातचीत में बॉबी देओल ने रिवील किया है कि धर्मेंद्र किसी को भी स्पेशल फील कराने से पीछे नहीं हटते थे, लेकिन जब कोई मिसबिहेव करता था तो वह उन्हें छोड़ते थे। बकौल अभिनेता, “उन्होंने कभी किसी को खास न होने का एहसास नहीं होने दिया। वे जिनसे भी मिलते हैं, उन्हें बहुत खास महसूस कराते हैं। वे उन्हें बहुत सम्मान और प्यार देते हैं और यह एक रेयर क्वालिटी है। ऐसा भी हुआ है कि कुछ प्रशंसकों ने बेवकूफी की, तो उन्होंने उन्हें पीटा है।“



agra-city-crime,Agra procession,I Love Muhammad banner,Mantoala protest,Agra arrests,Peace disturbance,Section 144,Communal harmony,Social media video,Agra police action,Caste stickers challan,Uttar Pradesh news   

Photo Credit - Instagram
मारने के बाद फैन की करते थे खातिरदारी

बॉबी देओल ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा, “जब नए फैंस आते हैं, तो वे नहीं जानते कि उनसे कैसे बात करनी है। वे बहुत उत्साहित हो जाते हैं। वे कुछ बेवकूफी भरी बात कह सकते हैं या बुरा बर्ताव कर सकते हैं और मैं वहां खड़ा यह सब देख रहा था, सोच रहा था, ‘मेरे पापा ऐसा क्यों कर रहे हैं?’ आखिर में वह आदमी उनके पैरों पर गिर गया और बोला, ‘सर, मैं आपसे प्यार करता हूं। मुझे माफ कर दीजिए।’ मेरे पापा भी ऐसा नहीं करना चाहते थे, लेकिन उस प्रशंसक ने शायद कुछ ऐसा कहा होगा जिससे उन्हें बहुत बुरा लगा।“


20 किलो का है धर्मेंद्र का हाथ

बॉबी देओल ने बताया कि धर्मेंद्र ने अपने ही फैन को पीट दिया था। एक्टर ने कहा, “फिर पापा उन्हें अंदर ले गए, बैठाया, दूध पिलाया, खाना दिया और कपड़े भी दिए। वे ऐसे ही हैं। वे काम करने वाले इंसान हैं, उन्हें शब्दों की जरूरत नहीं होती। अगर कोई मेरे पापा को परेशान करे तो बस खत्म। लोग मेरे भाई के \“ढाई किलो के हाथ\“ की बात करते रहते हैं, लेकिन आपने मेरे पापा का हाथ नहीं देखा। वह तो बीस किलो का है।“



यह भी पढ़ें- दूसरे एक्टर्स से जलने लगे थे Bobby Deol, बताया- कैसे शराब की लत की वजह से डरने लगा था उनका परिवार



like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
138234

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com