18 अक्टूबर से होगा बटेश्वरनाथ मेला। जागरण
जागरण संवाददाता, आगरा। जिला पंचायत सभागार, बालूगंज में शनिवार को बैठक का आयोजन हुआ। इसमें विकास योजनाओं की प्रगति और आगामी बटेश्वर मेले की तैयारियों पर चर्चा हुई। इस बार मेले में दीपोत्सव और यमुना आरती खास होगी।
जिला पंचायत की बैठक में मेले की तैयारियाें पर की चर्चा
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने बताया कि जिला पंचायत द्वारा 18 अक्टूबर से 9 नवंबर तक भव्य, दिव्य और आलौकिक बटेश्वर मेले का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान दीपोत्सव, यमुना आरती, रामलीला-रासलीला, लोकगायन, खेल प्रतियोगिताएं (मिनी मैराथन, कबड्डी, वालीबॉल, क्रिकेट टूर्नामेंट, दंगल) एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। पशु मेले का पंजीकरण 14 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
gorakhpur-city-general,Gorakhpur News,Gorakhpur Latest News,Gorakhpur News in Hindi,Gorakhpur Samachar,drgh,Gorakhpur News,Gorakhpur Latest News,Gorakhpur News in Hindi,Gorakhpur Samachar,Gorakhpur Ramlila,Burdghat Ramlila Committee,Traditional costumes jewelry,Ram Rajya Abhishek,Old ornaments protection,Lord Ram ornaments,Uttar Pradesh news
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भी होगा मेले में आयोजन
बैठक में बताया गया कि जिले में खेलों को बढ़ावा देने हेतु जोगरा खुर्द, जैतपुर कलां, किरावली व एत्मादपुर में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रगति पर है। साथ ही विभिन्न महापुरुषों के नाम पर 15 नवीन क्रीड़ास्थल तैयार किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों, नालियों, शौचालयों और जलाशयों के सौन्दर्यीकरण कार्य भी तेजी से किये जा रहे हैं।
जीएसटी सुधार पर धन्यवाद प्रस्ताव
बैठक में सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लागू किए गए जीएसटी (2) सुधार के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। जिला पंचायत का मानना है कि इससे बचत बढ़ेगी, क्रय शक्ति मजबूत होगी, औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि होगी तथा भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।
बैठक में केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा. बबीता सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति, राज्यसभा सदस्य नवीन जैन और राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन मौजूद रहे।
 |