deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Shardiya Navratri 2025: मां कात्यायनी को करना चाहते हैं प्रसन्न, तो पूजा में जरूर करें ये काम_deltin51

LHC0088 2025-9-28 14:36:12 views 1018

  Shardiya Navratri 2025 day 6 Maa Katyayani puja





धर्म डेस्क, नई दिल्ली। शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri 2025) का पर्व 10 दिनों तक चलने वाला है, जिसकी शुरुआत 22 सितंबर को हुई थी। इस अवधि में साधक देवी के नवस्वरूपों की पूजा-अर्चना करता है, जिससे उसे आदि शक्ति के नौ स्वरूपों की कृपा की प्राप्ति होती है। चलिए पढ़ते हैं आदिशक्ति के स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा विधि और मंत्र। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मां कात्यायनी पूजा विधि (Maa Katyayani Puja vidhi)

मां कात्यायनी की पूजा के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर लें। माता की पूजा में आप नारंगी रंग के वस्त्र धारण कर सकते हैं। इस दिन माता को शृंगार की समाग्री और लाल रंग की चुनरी अर्पित करें। इसके बाद विधि-विधान से पूजा करें और माता को पीले रंग के फूल, शहद व पीली रंग की मिठाई अर्पित करें। अंत में दीपक जलाकर माता की आरती करें औ और सभी में प्रसाद बांटें।



  
करें इन मंत्रों का जप -

नवरात्र के छठें दिन की पूजा में श्रद्धापूर्वक मां कात्यायनी के मंत्रों का जप करने से साधक को कई तरह के कष्टों से मुक्ति मिल सकती है। मां कात्यायनी की कृपा से साधक को शारीरिक कष्ट, भय, चिंता, दुख से मुक्ति व शत्रु पर विजय प्राप्त हो सकती है।

1. मां कात्यायनी का वंदना मंत्र -



कात्यायनी महामाये, महायोगिन्यधीश्वरी।  

नन्दगोपसुतं देवी, पति मे कुरु ते नमः।।

2. मां कात्यायनी का बीज मंत्र -

क्लीं श्री त्रिनेत्रायै नम:

3. मां कात्यायनी के लिए प्रार्थना मंत्र -

चन्द्रहासोज्ज्वलकरा शार्दूलवरवाहना।saharsa-politics,Saharsa news, Chaudhary Salauddin, Simri Bakhtiarpur MLA, Bihar politics, Congress leader, Political integrity, Social service, Saharsa district, Legislative history, Political legacy,Bihar news   

कात्यायनी शुभं दद्याद् देवी दानवघातिनी॥

4. मां कात्यायनी का स्तुति मंत्र -



या देवी सर्वभू‍तेषु मां कात्यायनी रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

  

(Picture Credit: Freepik) (AI Image)
करें ये उपाय

यदि किसी जातक के विवाह में देरी हो रही है, तो उसे यह उपाय करना चाहिए। नवरात्र के छठें दिन विधि-विधान से मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना करें व उन्हें छह गांठ हल्दी अर्पित करें। इसके साथ ही माता को पान का पत्ता और नारियल भी अर्पित कर सकते हैं। ऐसा करने से जातक के लिए शीघ्र ही विवाह के योग बनने लगते हैं।



यह भी पढ़ें - Navratri 2025: मां महागौरी की पूजा के समय करें इस चालीसा का पाठ, पूरी होगी मनचाही मुराद

यह भी पढ़ें - Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्र में कब करें हवन? यहां पढ़ें सही नियम और मुहूर्त



अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1010K

Credits

Forum Veteran

Credits
100935