घर के सामने आम के पेड़ से लटकता मिला युवती का शव।
जागरण संवाददाता, बलरामपुर (आजमगढ़)। महराजगंज थाना क्षेत्र के देवारा जदीद गांव निवासी 20 वर्षीय नीलम की शनिवार की सुबह घर के सामने आम के पेड़ से लटकता शव देख स्वजन सन्न रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
देवारा जदीद निवासी नीलम तीन भाई और चार बहन में सबसे छोटी थी। वह स्व. ईशदत्त स्मारक महाविद्यालय देवारा कदीम में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी।
प्रतिदिन की तरह रात को स्वजन के संग भोजन करने के बाद कमरे में सोने के लिए चली गई। सुबह जब पिता राजेंद्र उसे जगाने के लिए कमरे में पहुंचे तो वह नहीं थी।Aaj Ka Love Rashifal, Aaj Ka Love Rashifal 28 September 2025, 28 September love horoscope, Sagittarius love prediction, Capricorn love forecast, Aquarius love prediction, Pisces love prediction, daily zodiac love, 28 September relationship horoscope, love astrology today, romantic zodiac signs, dhanu love rashifal, makar love rashifal, kumbh love rashifal ,meen love rashifal
जब घर से बाहर आए तो सामने आम के पेड़ से दुपट्टे के सहारे शव लटक रहा था। उसने इस तरह का कदम क्यों उठाया यह लोग समझ नहीं पा रहे हैं।
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा। मौत से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- अगर फाइलों पर ये रंग लगा मिला तो नहीं होगी मामले की सुनवाई, हाई कोर्ट ने दिए सख्त निर्देश
 |