सगाई के बाद युवती से दुष्कर्म, रिश्ता तोड़ा। सांकेतिक फोटो
जागरण संवाददाता, जींद। सदर थाना क्षेत्र के गांव की युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि कैथल जिले के एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
सगाई भी कर ली, बाद में रिश्ता तोड़ दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी। सदर थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी देने, ब्लैकमेल करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
yamunanagar-state,Yamunanagar news,woman harassment case,kidnapping threat,rape threat,sexual harassment,caste abuse,Yamunanagar crime,Jagaadhri police,Haryana crime news,Haryana news
पुलिस को दी शिकायत में सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने बताया कि कैथल जिले के गांव देवबन निवासी सुमित के साथ उसका रिश्ता हुआ था। सुमित के साथ सगाई भी हो गई थी। जिसके बाद सुमित ने उसे मिलने के लिए बुलाकर दुष्कर्म किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस दौरान सुमित ने उसके कुछ फोटो भी खींच लिए थे। शादी के लिए कहते, तो सुमित और उसका पिता आगे का समय देते रहे। सुमित ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और बाद में उसके परिवार के लोगों ने शादी से मना कर दिया।
उन्होंने शादी के लिए दबाव डाला, तो उन्हें धमकी दी। सुमित ने ब्लैकमेल कर कई माह तक उसके साथ दुष्कर्म किया। सुमित के पिता और राकेश ने भी उसे और उसके परिवार को धमकी दी।
 |