deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में आज इन रास्‍तों पर जाने से बचें, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

cy520520 2 hour(s) ago views 109

Delhi Traffic Advisory: राष्ट्रीय गीत \“वंदे मातरम\“ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोहों को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पर प्रतिबंध लगाए जाने और रूट में बदलाव किए जाने के कारण शुक्रवार (7 नवंबर) को मध्य दिल्ली के कई प्रमुख रास्तों पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी है। यह कार्यक्रम संस्कृति मंत्रालय इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर में आयोजित कर रहा है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी के अनुसार, इस कार्यक्रम में लगभग 11,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।



सुचारू ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आईटीओ और राजघाट के आसपास की कई सड़कों पर सुबह पांच बजे से दोपहर दो बजे तक ट्रैफिक नियंत्रित किया जा रहा है। या रूट मे बदलाव किया जा रहा है।



पुलिस ने बताया कि बहादुर शाह जफर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग, इंद्रप्रस्थ मार्ग, विकास मार्ग, सचिवालय रोड और वेलोड्रोम रोड शामिल हैं। इसके अलावा, शांति वन क्रॉसिंग, राजघाट, भैरों मार्ग, गीता कॉलोनी फ्लाईओवर, आईपी फ्लाईओवर, सलीम गढ़ बाईपास, डब्ल्यू पॉइंट, दिल्ली गेट और राजघाट-किशन घाट-पावर हाउस रोड को जोड़ने वाले रूट्स पर भी जाम लगने या ट्रैफिक डायबर्ट होने की संभावना है।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/supreme-court-orders-removal-of-stray-dogs-from-schools-hospitals-bus-stands-railway-stations-move-to-shelters-article-2263836.html]Stray Dogs: स्कूल, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और हाईवे से आवारा कुत्तों को हटाने के निर्देश, सुप्रीम कोर्ट ने दिए बाड़ लगाने के आदेश
अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 12:13 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/air-india-ahmedabad-plane-crash-supreme-court-issued-notice-to-centre-on-a-plea-filed-by-the-father-of-an-pilot-seeking-judicial-inquiry-article-2263788.html]Air India Plane Crash: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को भेजा नोटिस, कहा- पायलट को नहीं दिया जाना चाहिए दोष
अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 12:06 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/vande-mataram-completed-150-years-pm-modi-launches-nationwide-celebration-in-delhi-releases-postage-stamp-and-coin-article-2263414.html]Vande Mataram: \“वंदे मातरम\“ के 150 साल पूरे! पीएम मोदी ने दिल्ली में की राष्ट्रव्यापी उत्सव की शुरुआत, डाक टिकट और सिक्का जारी किया
अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 10:56 AM

यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे प्रतिबंधित घंटों के दौरान इन सड़कों पर जाने से बचें। साथ ही अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं ताकि उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी न हो। इंदिरा गांधी स्टेडियम में निर्धारित गेट से एंट्री की अनुमति दी जाएगी। गेट संख्या एक, दो, तीन, सात और आठ (पूर्व) तक वेलोड्रोम या सचिवालय रोड से पहुंचा जा सकता है। जबकि गेट संख्या 19, 21, 22 और 23 (पश्चिम) तक महात्मा गांधी मार्ग या रिंग रोड से पहुंचा जा सकेगा।



एडवाइजरी में कहा गया है कि वेलोड्रोम रोड, सचिवालय रोड, इंद्रप्रस्थ मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, विकास मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग/रिंग रोड, सलीम गढ़ बाईपास और पावर हाउस रोड पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी। प्रतिबंधित क्षेत्रों में खड़े किए गए वाहनों को वहां से हटवाया जाएगा। फिर कानूनी कार्रवाई की भी जाएगी।



प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय गीत \“वंदे मातरम\“ के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक साल तक मनाए जाने वाले स्मरणोत्सव की शुक्रवार को शुरुआत की। पीएम मोदी ने इस अवसर पर दिल्ली इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया।



यह कार्यक्रम सात नवंबर 2025 से सात नवंबर 2026 तक मनाए जाने वाले एक साल के राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव की औपचारिक शुरुआत है। इस स्मरणोत्सव में उस कालजयी रचना के 150 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया जाएगा जिसने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित किया और राष्ट्रीय गौरव एवं एकता को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई।



ये भी पढ़ें- Vande Mataram: \“वंदे मातरम\“ के 150 साल पूरे! पीएम मोदी ने दिल्ली में की राष्ट्रव्यापी उत्सव की शुरुआत, डाक टिकट और सिक्का जारी किया



बंकिम चंद्र चटर्जी ने सात नवंबर 1875 को अक्षय नवमी के अवसर पर राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ की रचना की थी। \“वंदे मातरम\“ पहली बार साहित्यिक पत्रिका \“बंगदर्शन\“ में चटर्जी के उपन्यास \“आनंदमठ\“ के एक भाग के रूप में प्रकाशित हुआ था।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
73802