deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

होटल के कमरे में ताश खेल रहे थे तभी अचानक से खाकी वर्दी में पहुंचा एक शख्स, मगर वो पुलिसवाला नहीं था_deltin51

LHC0088 2025-9-28 04:36:37 views 1234

  फर्जी पुलिसकर्मी बनकर चार युवकों को बंधक बनाकर लूटे डेढ़ लाख रुपये





जागरण संवाददाता, लखनऊ। कपूरथला स्थित होटल कपूर इन में रूम बुक कराकर जुआ खेल रहे चार युवकों को फर्जी पुलिसकर्मियों ने बंधक बनाकर डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। जेल भेजने की धमकी देकर आनलाइन रुपये मंगाने को कहा तो शक हुआ। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

जुआरियाें ने डायल-112 पर सूचना दी। दो फर्जी पुलिसकर्मियों को पकड़ लिया, जबकि दो भाग निकले। फर्जी पुलिसकर्मी को अलीगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उपनिरीक्षक की तहरीर पर जुआ अधिनियम की रिपोर्ट दर्ज कर दो जुआरियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।





एसीपी अलीगंज ऋषभ यादव ने बताया कि मड़ियांव के फैजुल्लागंज निवासी रवि प्रकाश, साथी शेष नारायण निवासी केशवनगर, अशोक, अंकित व अन्य के साथ गुरुवार को कपूरथला स्थित होटल कपूर इन पहुंचे। यहां कमरा नंबर 205 बुक किया।

शाम करीब सात बजे योगेंद्र प्रताप सिंह, मो. जिशान, धीरेंद्र सिंह और अमन खान वहां पहुंच गए। बेल बजाकर कमरे का दरवाजा खुलवाया और अंदर दाखिल होते ही खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता चारों को बंधक बना लिया।sultanpur-general,Sultanpur news,panchayat election 2025,voter list revision,duplicate voter removal,Sultanpur voter list,election commission update,voter registration 2025,E-BLO app,panchayat voter list 2025,UP elections 2025,up news,uttar pradesh news,voter list verification,up news in hindi,Uttar Pradesh news   



रवि का आरोप है कि चारों ने मिलकर उनसे 1.50 लाख रुपये छीन लिए। जेल भेजने की धमकी देते ही आनलाइन दो लाख रुपये की मांग की। शक होने पर जुआरियों ने विरोध करते हुए डायल-112 पर सूचना दी। इसपर जिशान और अमन खान भाग निकले। जबकि रवि और उसके साथियों ने योगेंद्र और धीरेंद्र को दबोच लिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने रवि की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर योगेंद्र और धीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी का कहना है कि फरार जीशान और अमन की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं।



वहीं, दारोगा राजदीप चौधरी की तहरीर पर रवि प्रकाश, शेष नारायण, अशोक, अंकित के खिलाफ जुआ अधिनियम की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने रवि प्रकाश व शेष नारायण को गिरफ्तार कर करीब 3080 रुपये और ताश की गड्डी बरामद कर ली है। आरोपित रवि प्रकाश छात्र और शेष नारायण प्राइवेट नौकरी करता है।



like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
70881