एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन प्रारंभिक परीक्षा के लिए परीक्षा तिथियों का ऐलान कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस प्रारंभिक में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, अब वे जल्द ही इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। बता दें, यूपीएससी की ओर से इस परीक्षा के माध्यम से कुल 474 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डेट्स देख सकते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस दिन होगी प्रारंभिक परीक्षा
यूपीएससी की ओर से इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 08 फरवरी को किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा का लक्ष्य योग्य इंजीनियर के कुल 474 उम्मीदवारों की नियुक्ति करना है।
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
यूपीएससी की ओर से यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी। सामान्य अध्ययन और इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड पेपर-I की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से लेकर सुबह 11.30 बजे तक आयोजित कराई जाएगी, जबकि पेपर-2 परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें: SBI PO Mains Result 2025: प्रोबेशनरी ऑफिसर मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां sbi.co.in से कर सकते हैं डाउनलोड |