चोरों की घेराबंदी में गुजारने के बाद भी चाकू की नोक पर बंधक बनाकर लूटे आठ लाख।
जागरण टीम, बहराइच। जिले में सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है। चोरी व लूट की घटनाएं बढ़ गई हैं। शहर में दिनदहाड़े चाकू की नोक पर डेढ़ लाख रुपये घर से उठा ले गए तो रिसिया इलाके में चाकू की नोक पर बंधक बनाकर आठ लाख की लूट बदमाशों ने की। मिहीपुरवा में दो लाख से अधिक की चोरी हुई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं, हमजापुरा मुहल्ले में चोरों की घेराबंदी में लोगों की रात गुजर गई। लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर खुलासा करने का दावा कर रही है।
रिसिया इलाके के साहेबपुरवा निवासी राम आशीष गुप्त के घर शुक्रवार की रात चार-पांच की संख्या में हथियार से लैस होकर बदमाश दीवार फांदकर घर में घुस गए। चाकू की नोक पर उनकी गर्भवती बहू व पौत्र को बंधक बना लिया।
घर मे रखे बक्से का ताला तोड़कर छह हजार की नकदी व सात लाख से अधिक सोने-चांदी के जेवरात लूट ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की।
गाजा संघर्ष,इजरायल-यूएई संबंध,बेंजामिन नेतन्याहू,संयुक्त राष्ट्र महासभा,अरब देशों का विरोध,यूएई विदेश नीति,गाजा युद्धविराम,टू-स्टेट सॉल्यूशन,अब्राहम समझौता,शेख अब्दुल्ला बिन जायद, Arab Boycott, UAE , Gaza Conflict , Netanyahu
मिहींपुरवा में मोतीपुर इलाके के कबेलपुर निवासी इरफान के घर से शुक्रवार की रात छत के रास्ते चोर घर में घुस आए। घर में रखी एक लाख 75 हजार रुपये नकदी, एक लाख के सोने चांदी के जेवरात समेत अन्य सामान उठा ले गए। थानाध्यक्ष आनंद कुमार चौरसिया ने बताया कि जांच की जा रही है।
चित्तौरा शहर के बक्शीपुरा मुहल्ला निवासी बृजेंद्र जायसवाल के घर में शाम को उनका बेटा कृष्णा मौजूद था। शाम चार बजे दो लोग घर में घुस आए और चाकू की नोक पर बच्चे को डराकर घर में रखी डेढ़ लाख रुपये व अन्य सामान लेकर फरार हो गए।
सूचना पर बहराइच सांसद आनंद गोंड ने घटनास्थल का जायजा लिया। एसओ रामाज्ञा सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- बेटे ने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए हत्यारे काे मार डाला, ठीक उसी जगह पर की वारदात
 |