प्रयागराज के ऑनलाइन योग गुरु ने जीएसटी कार्रवाई के बाद 10 लाख रुपये का कर चुकाया।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। यहां के रहने वाले एक योग गुरु को कर नहीं चुकाना महंगा पड़ गया। उनकी आनलाइन योग कक्षाओं से करोड़ों का टर्नओवर होने की बात कही गई है। उन पर स्टेट जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने 10 लाख रुपये का टैक्स वसूला है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सीजीएसटी के अधिकारियों को ऐसे पता चला
आनलाइन योग क्लास चलाने वाले योग गुरु से एसजीएसटी के अधिकारियों ने करीब 10 लाख रुपये टैक्स वसूली की। अधिकारियों को इसका पता तब चला, जब उन्होंने आनलाइन योग गुरु के सभी दस्तावेजों को खंगाला। यह भी पता चला कि कंपनी का सालाना टर्नओवर करोड़ों में है। देश के अधिकांश राज्यों के साथ ही विदेश में भी आनलाइन लोग योग की कक्षा से जुड़ते हैं।
यह भी पढ़ें- ट्रेन से 220वीं बार अंग्रेजी शराब लेकर बिहार जा रहा तस्कर गिरफ्तार, प्रयागराज जंक्शन पर RPF ने तीन अन्य को भी पकड़ा
योग गुरु सिर्फ महाराष्ट्र सरकार को ही देते थे जीएसटी
एसजीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर शक्ति प्रताप सिंह ने आनलाइन एक योग गुरु के दस्तावेजों को खंगाला तो पता चला कि वह सिर्फ महाराष्ट्र सरकार को ही जीएसटी देते हैं। जबकि उप्र में भी आनलाइन योग सीखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुड़ते हैं।kannauj-general,UP News, UP Latest news, UP Hindi news, UP News in Hindi, Kannauj news,Dacoity arrest,Murder case,Police encounter,Crime news,Uttar Pradesh crime,Kannauj crime,Sunil Kashyap arrest,Dacoity investigation,Kannauj police,Uttar Pradesh news
एक घंटे की आनलाइन क्लास का शुल्क 4 हजार रुपये
संस्था आनलाइन माध्यम से योग सिखाती है और एक घंटे की क्लास का शुल्क चार हजार रुपये निर्धारित है। इसके अलावा तीन माह, छह माह और सालाना पैकेज भी उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में भी \“आई लव मोहम्मद\“ के लगे पोस्टर, सराय इनायत पुलिस ने हटवाया, चार युवकों को हिरासत में लिया
क्या कहते हैं ज्वाइंट कमिश्नर
संयुक्त आयुक्त ने अपर आयुक्त ग्रेड-वन राजेश पांडेय और ग्रेड-टू दीनानाथ से इस बारे में वार्ता की। इसके बाद ट्रांजैक्शन रिपोर्ट तैयार की गई। ज्वाइंट कमिश्नर शक्ति प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रांजैक्शन रिपोर्ट के आधार पर कंपनी को उप्र में भी अलग से जीएसटी जमा करने का नोटिस जारी किया गया। इसके बाद योग गुरु ने करीब दस लाख रुपये टैक्स जमा कर दिया।
 |