deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Ananya Panday के कुत्ते की सुसु पर फिसल गई थीं Farah Khan, पहननी पड़ी थी 50 रुपये की शर्ट

LHC0088 2025-11-6 17:42:57 views 573

  

फराह खान और अनन्या पांडे (फोटो-इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। काजोल (Kajol) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का चैट शो \“टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल\“ इन दिनों काफी पॉपुलैरिटी बटोर रहा है। बीते दिनों शो में मनीष मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा गेस्ट के तौर पर आए थे। एक लेटेस्ट एपिसोड में फराह खान और अनन्या पांडे मेहमान बनकर आईं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
फिल्म मेकर ने खोले कई राज

फराह और अनन्या दोनों ही इस एपिसोड में हंसी-मजाक का तड़का लगाती नजर आईं जहां उन्होंने अपने करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर कई मजेदार बातें की। प्राइम वीडियो पर आ रहे इस शो में जेन जी की बहुत सारी कहानियां और कुछ कई मजेदार कंफेशन हुए।

यह भी पढ़ें- \“घर पर जुआ खेलने...\“ Farah Khan ने बताया मां ने कैसे जमा किए पैसे, घर जाने से बचती थीं कोरियोग्राफर

इस दौरान बातचीत में फराह ने बताया कि चंकी पांडे की उस जमाने में तगड़ी फैन फॉलोविंग थी। उन्हें सेक्स सिंबल के तौर पर देखा जाता था। ये सुनकर काजोल और ट्विंकल खन्ना सरप्राइज रह गए।
        View this post on Instagram

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

डॉग की तबियत खराब थी - अनन्या

तभी अनन्या ने फराह से कहा, “मेरे पापा आपसे अपनी शर्ट वापस चाहते हैं!“ हैरान ट्विंकल ने पूछा, “तुम्हारे पास चंकी की शर्ट क्यों है? रात में उसे सूंघने के लिए।“ फराह ने मुंह बनाया और खुशी से बोली,\“छी, नहीं!\“इसके बाद अनन्या ने शर्ट के पीछे की कहानी शेयर की। उन्होंने कहा,“फराह फोन पर बात कर रही थी और बहुत ही परेशान सी थीं। उस समय, मेरा कुत्ता बीमार था और वह थोड़ा अंधा सा हो गया था। वह कही भी पेशाब कर रहा था। ऐसे में फराह जाकर उसकी पेशाब पर फिसल गईं। हमारे सीसीटीवी कैमरे में यह सब कैद है।“

फराह को जाकर शावर लेना पड़ा क्योंकि उनके सारे कपड़े गंदे हो गए थे। फराह ने बताया कि तब लगभग उसने तीन साल पहले मुझे वो शर्ट दी थी और अब तक मांग रहा है। वो 50 रुपये की शर्ट से दिलीप पोछा लगाता है।

यह भी पढ़ें- पर्दे पर Katrina Kaif की बहन बनेंगी अनन्या पांडे? इस डायरेक्टर ने फिल्म को लेकर दिया हिंट
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
70779