deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

UP Board Exam 2026: यूपी की परीक्षाएं 18 फरवरी से, आगरा से शामिल होंगे 1.21 लाख परीक्षार्थी

Chikheang 2025-11-6 16:36:56 views 704

  

प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।



जागरण संवाददाता, आगरा। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की वर्ष 2025-26 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 18 फरवरी से आरंभ होंगी। बुधवार को बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने परीक्षा तिथि व समयसारिणी घोषित कर दी। इस परीक्षा में आगरा के 1,21,078 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें हाईस्कूल के 60305 और इंटर के 60773 परीक्षार्थी हैं। परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही विद्यार्थियों के दिल की धड़कनें बढ़ गई हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

  
हाईस्कूल की परीक्षा में इस वर्ष शामिल होंगे 60305 परीक्षार्थी

  


जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर ने बताया कि इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा में आगरा जिले से कुल 1,21,078 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। हाईस्कूल में 32,515 बालक और 27,793 बालिकाएं मिलाकर कुल 60,305 परीक्षार्थी हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 34,874 बालक और 25,899 बालिकाएं सम्मिलित होकर कुल 60,773 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार आगरा से 2,727 परीक्षार्थी कम पंजीकृत हुए हैं।

  
इंटर में 60,773 परीक्षार्थी समेत कुल 1,21,078 होंगे शामिल

  


जबकि वर्ष 2025 में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चली थी, जबकि इस बार परीक्षा छह दिन पहले शुरू हो रही है। परीक्षा अवधि 23 दिन व 15 कार्यदिवस में होंगी।

विद्यार्थियों में बढ़ी बेचैनी


  

बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम जारी होते ही विद्यार्थियों के दिल की धड़कन बढ़ गई है। एमडी जैन इंटर कालेज के 10वीं के छात्र प्रमोद वर्मा का कहना है कि अब समय नहीं रह गया। तीन महीने बाह परीक्षा होगी। ऐसे में शेष पाठ्यक्रम पूरा कर जल्द ही सारा रिवीजन नए सिरे से करना आरंभ करूंगा।


जीआईसी के इंटर के छात्र विरेंद्र कुमार सिंह का कहना था कि अब समय बहुत कम है और तैयारियां बहुत सारी करनी है। अब पढाई में जुटकर अपनी कमियों को पूरा करना है, तभी बोर्ड में अच्छे अंक आएंगे।


आगरा थी पिछले वर्ष की स्थिति

  

परिषदीय परीक्षा वर्ष 2025 में हाईस्कूल में 33976 बालक और 27914 बालिका समेत कुल 61890 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जबकि इंटरमीडिएट में 36435 बालक और 25480 बालिका समेत कुल 61915 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। कुल परीक्षार्थी 123805 थे।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
75519