deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

सोनीपत में बसों की कमी से यात्री परेशान, आज 110 और कल 30 बसें जाएंगी संत निरंकारी समागम

cy520520 2025-11-5 19:07:22 views 68

  

सोनीपत बस अड्डा में बसों का इंतजार करते यात्री। जागरण



जागरण संवाददाता, सोनीपत। संत निरंकारी के वार्षिक समागम कार्यक्रम के बाद श्रद्धालुओं की घर वापिस भेजने के लिए मंगलवार को रोडवेज विभाग ने 90 बसें भेजी हैं। इनमें से 60 बसें सोनीपत डिपो और 30 बसें गोहाना डिपो से रवाना की गईं। बसों की इस तैनाती से शहर के मुख्य बस अड्डे पर लोकल रूटों की सेवाएं काफी प्रभावित रहीं, जिसके चलते यात्रियों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

रोडवेज के अनुसार बुधवार को 110 बसे और वीरवार को 30 बसें भेजी जाएगी। संत निरंकारी मिशन का 78वां वार्षिक संत समागम 31 अक्टूबर से तीन नवंबर तक आयोजित किया गया था। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज और निरंकारी राजपिता रमित के मार्गदर्शन में हुए इस समागम में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु शामिल हुए।

समापन के बाद मिशन ने रोडवेज विभाग से कुल 280 बसों की डिमांड की है। सोमवार को 50 बसें भेजी गई थीं, वहीं मंगलवार को संख्या बढ़कर 90 पहुंच गई। बुधवार को 110 बसें समागम स्थल के लिए भेजी जाएंगी, जबकि छह नवंबर को 30 बसें रवाना की जाएंगी। इन बसों से श्रद्धालुओं को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में भेजा जाएगा।

बुधवार को राजकीय अवकाश होने के कारण यात्रियों की संख्या अपेक्षाकृत कम रहेगी, जिससे कुछ राहत मिल सकती है। लोकल यात्रियों को हुई असुविधा सोनीपत डिपो की 150 बसों में से 60 बसों के समागम में जाने से गोरड़, फरमाणा, नरेला, खानपुर और गोहाना जैसे रूटों पर सेवाएं पूरी तरह से ठप रहीं।जबकि दिल्ली, नरेला, पानीपत, रोहतक रूटों पर बसों की संख्या कम होने से यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा।यात्री बसों की जानकारी लेने के लिए पूछताछ केंद्र पर चक्कर लगाते रहे।

करनाल जाने के लिए बस अड्डा पर एक घंटे से खडे हैं। अभी तक कोई बस उपलब्ध नहीं हो पाई है। पूछताछ केंद्र पर भी बसों का सही समय नहीं बताया जा रहा है। बस उपलब्ध होने के बाद संचालन करने का आश्वासन दिया जा रहा है। -जयनारायण, सोनीपत

नरेला जाने के लिए बस अड्डा पर पहुंचे थे, लेकिन बस केंसिल बताई जा रही है। अब दिल्ली रूट पर जाने वाली बसों में बैठक नरेला तक जाना होगा। इससे किराया अधिक लगेगा और समय भी अधिक लग जाएगा। रोडवेज को बसों की व्यवस्था करनी चाहिए। -दर्शना, सोनीपत

  


समागम के लिए बसें भेजे जाने से कुछ रूट प्रभावित हुए हैं, लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है, ताकि किसी को असुविधा न हो।बसों के फेरे भी बढ़ाए जा रहे हैं।  
-

- विकास दहिया, डीआइ, सोनीपत डिपो
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
69572