प्रेम विवाह के आठ माह बाद बेड पर मृत मिली नवविवाहिता, पति-सास के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज।
जागरण संवाददाता, गाजीपुर। सुहवल क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में 21 वर्षीय नवविवाहिता पूनम देवी अपने ससुराल में बेड पर मृत मिली। मायके पक्ष ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए ससुरालीजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक राज नारायन ने जांच की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
करंडा के बेलासी निवासी पूनम की शादी आठ माह पहले बहलोलपुर निवासी ऋतिक बिंद से हुई थी। दोनों के स्वजन के राजी होने के बाद प्रेमविवाह हुआ था। आरोप है कि ससुरालीजन शादी के बाद से ही पूनम को दहेज खातिर आए दिन प्रताड़ित करते थे।
prayagraj-crime,Prayagraj News,Prayagraj Latest News,Prayagraj News in Hindi,Prayagraj Samachar,Prayagraj crime news,BJP leader husband death,Murder allegation Prayagraj,Road blockade Utraon,Police investigation Prayagraj,Bahadurpur Mandal BJP,Land dispute murder,Prayagraj,प्रयागराज समाचार,उतरांव समाचार,Uttar Pradesh news
शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद वह कमरे में सोने चली गई। शनिवार की सुबह स्वजन ने देखा तो वह मृत पड़ी थी।सूचना पर उसकी मां दुईजी देवी व बड़े भाई मनीष बिंद आदि पहुंचे। बड़े भाई ने आरोप लगाया कि बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया।
पति ऋतिक बिंद और सास सुनीता के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति और सास दोनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से दोनों आरोपित फरार हैं। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।
प्रभारी निरीक्षक राज नारायन ने बताया कि नवविवाहिता का प्रेम विवाह हुआ था। मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल तहरीर के आधार पर पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
 |