deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Steelbird ने लॉन्च किए दुनिया के सबसे हल्के हेलमेट Airlite, ECE और DOT सर्टिफिकेशन से लैस

Chikheang Yesterday 21:37 views 781

  

Steelbird ने दुनिया के सबसे हल्के मोटरसाइकिल हेलमेट IGNYTE Airlite Series लॉन्च किए।



ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। दुनिया के सबसे बड़े हेलमेट कंपनी में से एक Steelbird की प्रीमियम ब्रांड IGNYTE ने Airlite सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज के फ्लैगशिप मॉडल AI-10 और AI-14, यूरोप के ECE 22.06 और अमेरिका के DOT (FMVSS 218) जैसे सेफ्टी मानकों से दुनिया के सबसे हल्के होमोलोगेटेड मोटरसाइकिल हेलमेट सर्टिफिकेशन मिला है। आइए जानते हैं कि यह हेलमेट किन खास फीचर्स के साथ आते हैं? विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मिले कई सेफ्टी सर्टिफिकेशन

  

  • Airlite हेलमेट अल्ट्रा-लाइट हेलमेट सेगमेंट में एक नया वैश्विक बेंचमार्क स्थापित करते हैं। ये हेलमेट ECE सर्टिफिकेशन के साथ सिर्फ 900 ग्राम और DOT सर्टिफिकेशन के साथ सिर्फ 800 ग्राम वजनी हैं। यह हल्कापन राइडर्स को शून्य-थकान (zero-fatigue) राइडिंग अनुभव प्रदान करता है, साथ ही बेहतर इम्पैक्ट प्रोटेक्शन सुनिश्चित करता है।
  • हर Airlite हेलमेट को IGNYTE की मालिकाना बैलून मोल्डिंग टेक्नोलॉजी (proprietary balloon moulding technology) से तैयार किया गया है।


  

  • इसमें मल्टी-इम्पैक्ट एक्सपेंडेड पॉलीप्रोपाइलीन (EPP) लाइनर शामिल है। यह EPP लाइनर ऊर्जा को कुशलता से अवशोषित और फैलाता है, इम्पैक्ट के बाद वापस उछलता है, और पारंपरिक EPS लाइनर्स की तुलना में लंबे समय तक चलने वाली मल्टी-इम्पैक्ट सुरक्षा देता है।
  • अल्ट्रा-लाइट फाइबरग्लास कंपोजिट शेल उन्नत बैलून मोल्डिंग प्रक्रिया से विकसित किया गया है, जो न्यूनतम वजन पर असाधारण मजबूती सुनिश्चित करता है।
  
डिजाइन और फीचर्स

  • Airlite सीरीज को राइडर-केंद्रित डिजाइन के साथ और बेहतर बनाया गया है। इसमें डबल डी-रिंग (Double D-Ring) और माइक्रोमेट्रिक बकल (Micrometric Buckle) दोनों तरह के रिटेंशन सिस्टम दिए गए हैं, ताकि राइडर्स अपनी आवश्यकता के अनुसार सुरक्षा या दैनिक सुविधा चुन सकें।
  • इसे एंटी-एलर्जिक फैब्रिक से बना है, जो बदलने योग्य (replaceable) और धोने योग्य (washable) दोनों है, जिससे स्वच्छता और लंबे समय तक आराम सुनिश्चित होता है।


  

  • हेलमेट का ऑप्टिकल-ग्रेड पॉलीकार्बोनेट वाइज़र डिस्स्टॉर्शन-मुक्त दृश्यता, स्क्रैच प्रतिरोध और यूवी सुरक्षा प्रदान करता है। डुअल-शेल साइज़िंग के साथ यह हर सिर के आकार के लिए परफेक्ट फिट और संतुलित लुक देता है।

Airlite सीरीज हेलमेट की कीमत
मॉडलसर्टिफिकेशनकीमत
AI-10EISI + ECE 22.06₹6,659
AI-14EISI + ECE 22.06₹6,999
AI-10ISI + DOT₹6,649
AI-14ISI + DOT₹6,859


  

IGNYTE Airlite AI-10 और AI-14 कई वेरिएंट और फिनिश में उपलब्ध होंगे। ये मॉडल भारत भर में सभी अधिकृत Steelbird और IGNYTE डीलरशिप के साथ-साथ प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
72292