deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

जल्द लॉन्च हो सकता है Poco F8 Ultra, मिल सकते हैं हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स

LHC0088 2025-9-27 22:21:56 views 870

  Poco F8 Ultra को लेकर डिटेल सामने आई है। Photo- Poco F7 Ultra.





टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Poco F7 Ultra इस साल मार्च में ग्लोबल मार्केट्स में कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च हुआ था। अब Xiaomi का सब-ब्रांड अपने अगले फ्लैगशिप Poco F8 Ultra की लॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है। इस रूमर्ड हैंडसेट के की-स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन सामने आए हैं, जो बैटरी और चिपसेट के मामले में बड़े अपग्रेड्स का संकेत देते हैं। साथ ही एक टिप्स्टर ने बताया है कि फोन का ग्लोबल डेब्यू कन्फर्म है और इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


Poco F8 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

X (पहले Twitter) पर टिप्स्टर देबयान रॉय (@Gadgetsdata) ने Poco F8 Ultra के कुछ स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स शेयर किए हैं। लीक के मुताबिक, Poco F8 Ultra फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस हो सकता है, जिसे Snapdragon Summit 2025 में 24 सितंबर को लॉन्च किया गया था। अगर ऐसा होता है, तो ये फोन Xiaomi, Vivo, Oppo और OnePlus जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की लिस्ट में शामिल हो जाएगा।





Poco F8 Ultra :

~7000mAh100W wireless
Snapdragon 8 Elite Gen 5
50MP OIS + 50MP UW + 50MP periscope ?50MP
1.5K or 2K flat 120Hz LTPO Amoled
Ultrasonic FS, Better speaker & haptics, IP69

This is confirmed to launch globally & this could launch in India — Debayan Roy (Gadgetsdata) (@Gadgetsdata) September 26, 2025




टिप्स्टर ने आगे बताया कि Poco F8 Ultra में 7,000mAh की बैटरी होगी, जो अपने प्रीडेससर की 5,300mAh बैटरी से काफी बड़ा अपग्रेड है। इसमें 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है। हैंडसेट में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने की बात कही गई है। कहा जा रहा है कि इसमें 1.5K या 2K रेजोल्यूशन वाला LTPO OLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट तक का सपोर्ट होगा।



Poco इस हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दे सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ होगा। इसके साथ 50-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड-एंगल लेंस और 50-मेगापिक्सल पेरिस्कोप सेंसर दिया जा सकता है। फ्रंट में 50-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है। जबकि इसका पुराना मॉडल केवल 32-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आता था।

रूमर्स के मुताबिक Poco F8 Ultra में सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। Poco F8 Ultra बेहतर स्पीकर्स और हैप्टिक्स के साथ भी आ सकता है। इसे IP69 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस दिया जा सकता है। टिप्स्टर ने बताया कि फोन का ग्लोबल लॉन्च कन्फर्म है और इसे भारत में भी पेश किया जा सकता है।



Poco F8 Ultra इस साल लॉन्च हुए Poco F7 Ultra का सक्सेसर माना जा रहा है। याद दिला दें कि Poco F7 Ultra में 6.67-इंच WQHD+ फ्लो AMOLED स्क्रीन मिलती है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। ये स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite चिप से पावर्ड है, जिसमें 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है।

यह भी पढ़ें: भारत Snapchat के सबसे तेजी से बढ़ते क्रिएटर्स मार्केट्स में से एक, स्पॉटलाइट पोस्ट में हुआ 4x ग्रोथ
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1010K

Credits

Forum Veteran

Credits
103940
Random