टीवीएस ने किस स्कूटर और मोटरसाइकिल की कीमत में कमी की है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में जीएसटी के नए नियम को 22 सितंबर से लागू कर दिया गया है। जिसके बाद सभी निर्माता अपने वाहनों की कीमत में बदलाव कर रहे हैं। देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता टीवीएस ने भी अपने स्कूटर और मोटरसाइकिल की कीमत में कमी की है। निर्माता की ओर से किस उत्पाद की कीमत में कितनी कमी की गई है। अब इनको किस कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
टीवीएस ने कम की कीमत
टीवीएस मोटर्स की ओर से अपने उत्पादों की कीमत में कमी कर दी गई है। जीएसटी में कमी का फायदा अब सीधे लोगों को ऑफर किया जा रहा है। निर्माता ने अपने 10 स्कूटर और मोटरसाइकिल कीमत को कम किया है।
कितनी कम हुई कीमत
निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एंट्री लेवल स्कूटर से लेकर मोटरसाइकिल तक की कीमत को कम किया गया है। टीवीएस ने 3854 रुपये से लेकर 9600 रुपये तक अलग अलग स्कूटर और मोटरसाइकिल पर कम किए हैं।
shimla-general,,Himachal Pradesh cabinet decisions,Sukhvinder Singh Sukhu government,Jagat Singh Negi instructions,Cabinet sub-committee meeting,OPS implementation Himachal Pradesh,Indira Pyari Bahna Sukh Samman Nidhi,Himachal Pradesh government schemes,Government employee benefits,Agriculture produce procurement,Pending government decisions,Himachal Pradesh news
किसकी कीमत में कितनी कमी हुई
जानकारी के मुताबिक जुपिटर 110 की कीमत में 6481 रुपये कम किए गए हैं। इसके बाद जुपिटर 125 की कीमत में 6795, एन टॉर्क 125 की कीमत में 7242, एन टॉर्क 150 की कीमत में 9600 रुपये, टीवीएस एक्सएल 100 की कीमत में 3854, रेडियन की कीमत में 4850, स्पोर्ट की कीमत में 4850, स्टारसिटी की कीमत में 8564, रेडर की कीमत में 7125 और जेस्ट की कीमत में 6291 रुपये कम किए गए हैं।
कितनी हुई कीमत
टीवीएस से मिली जानकारी के मुताबिक जुपिटर की नई कीमत 72400 रुपये, जुपिटर 125 की कीमत 75600, एन टॉर्क 125 की कीमत 80900 रुपये, एन टॉर्क 150 की कीमत 1.09 लाख रुपये, एक्सएल 100 की कीमत 43900 रुपये, रेडियन की कीमत 55100 रुपये, स्पोर्ट की कीमत 55100 रुपये, स्टारसिटी की कीमत 72200 रुपये, रेडर की कीमत 80500 रुपये और जेस्ट की कीमत 70600 रुपये हो गई है। यह सभी कीमत एक्स शोरूम कीमत हैं।
यह भी पढ़ें- TVS XL100 का नया वेरिएंट लॉन्च, अलॉय व्हील समेत मॉडर्न फीचर्स से हुई लैस
 |