शाजापुर में जज के घर से मोटरसाइकिल चोरी। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। चोरों ने न्यायाधीश के घर पर भी धावा बोल दिया और दिनदहाड़े उनकी मोटरसाइकिल चोरी करके मौके से फरार हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। चोरों की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है। वहीं, चोरी की घटना जज के बंगले के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
CCTV में कैद हुई घटना
सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि 2 चोर पहले न्यायाधीश के घर की रेकी करते हैं। इसके बाद एक चोर दरवाजा खोलकर अंदर जाता है और मोटरसाइकिल चलाते हुए बाहर निकलता है। बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों चोर मौके से फरार हो गए।
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
यह मामला लालघाटी क्षेत्र में न्यायाधीश के शासकीय बंगले का है। शाजपुर में सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी शब्बीर खान के अनुसार, चोरों ने 25 सितंबर को लगभग 10 बजे इस घटना को अंजाम दिया।jammu-general,BSNL 4G services, Jammu and Kashmir 4G, Ladakh 4G connectivity, Digital India initiative, Indigenous 4G technology, Rural internet access, BSNL 25th anniversary, Bharat Sanchar Nigam Limited, 4G network expansion, Digital empowerment,Jammu and Kashmir news
बंगले की बाउंड्री वॉल के अंदर बनी पार्किंग में बाइक खड़ी थी। मगर शाम को 6:30 बजे पता चला की बाइक चोरी हो गई है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें- मणिपुर समेत इन तीन राज्यों में फिर बढ़ाई गई AFSPA की अवधि, गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें- संगीत की शौकीन और DU से हुई पढ़ाई, UN में पाक की पोल खोलने वाली भारत की बेटी पेटल गहलोत कौन हैं?
 |