आजमगढ़ में तेज आंधी से गिरा दुर्गा पूजा का पंडाल।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। पूर्वांचल भर में शुक्रवार की शाम से चली तेज हवा के बाद झूमकर बरसे बादलों ने खूब पानी गिराया। मौसम विभाग ने हालांकि पहले ही नवरात्र के दौरान भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया था। कई जगहों पर दुर्गा पूजा पंडाल नष्ट हुए तो कई जगहों पर पेड़ों की डाल तक जमीन पर आ गिरी। शनिवार की सुबह नुकसान का नजारा दिखा तो पता चला कि आंधी और बारिश का वेग कैसा था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सुबह वाराणसी में नदेसर स्थित अंधरा पुल के पास प्राचीन मंदिर के पीपल की डाल तेज आवाज के साथ जमीन पर आ गिरी। हालांकि बारिश और तेज हवा की वजह से नीचे कोई मौजूद नहीं था। जिसकी वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। दूसरी ओर जिले भर के कई क्षेत्रों में टिन शेड और पेड़ की डाल तेज हवा में गिरने की घटनाएं हुई हैं। कई जगहों पर पंडालों को नुकसान भी पहुंचा है। जबकि पथाई के लिए रखी ईंटें भी भटठों पर भीग गई हैं।
Shajapur motorcycle theft,judges residence theft,Madhya Pradesh crime,CCTV footage of theft,Shajapur crime news,motorcycle theft case,crime in Shajapur,theft at judges house
आजमगढ़ और मीरजापुर मंडलों में भी पूर्वांचल में देर रात तक रह रह कर तेज हवा और जोरदार बारिश का दौर जारी रहा। शनिवार की सुबह भी गई जिलों में बादलों ने पानी गिराया है। कई जगहों पर खेती किसानी को भारी नुकसान हुआ है तो कहीं तैयार होने के कगार पर खड़ी धान की फसल को राहत मिली है। हालांकि जलजमाव वाले खेतों में सब्जियों की पौध को नुकसान का अंदेशा है। वहीं वज्रपात से पूर्वांचल भर में कई जगह ट्रांसफार्मर को व्यापक नुकसान होने से सुबह तक बिजली की आपूर्ति दुरुस्त नहीं हो सकी।
आजमगढ़ के बोंगरिया बाजार में पंडाल तो गिरा लेकिन मूर्ति पर एक भी खरोंच नहीं आने से आयोजकों ने राहत की सांस ली है। मेंहनगर तहसील क्षेत्र के बोगरिया, रासेपुर, कंचनपुर में भारी बारिश और तेज हवा से कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ है। बोंगरिया बाजार में नवयुवक पूजन समिति का पंडाल तो गिरा लेकिन मूर्ति पर एक भी खरोंच नहीं आई तो सुबह गिरे हुए पंडाल को आयोजक मंडल दुरुस्त करने में व्यस्त रहा।
भदोही के गोपीगंज स्थित रामपुर गंगा घाट पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर देर रात बारिश के दौरान वज्रपात से मंदिर का शिखर व कुछ अन्य भाग क्षतिग्रस्त हो गया। इस बाबत मंदिर प्रशासन ने बताया कि देर रात मंदिर के शिखर पर वज्रपात से काफी नुकसान हुआ है। नुकसान के आकलन के बाद इसे दुरुस्त किया जाएगा। जबकि जिले भर में बारिश और तेज हवा से कई जगहों पर छप्पर गिरने और टिन शेड उडने की खबरें हैं।
 |