Asia Cup 2025 Final: वसीम अकरम ने पाकिस्तान को दिया जीत का नुस्खा, ऐसा करके भारत को हरा सकती है आगा की टीम_deltin51

Chikheang 2025-9-27 18:36:27 views 1272
  भारत से 2 मैच हार चुका पाकिस्‍तान। इमेज- पीटीआई





स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 9 सितंबर से शुरू हुआ एशिया कप 2025 अब अपने अंतिम दौर में प्रवेश कर गया है। 8 टीमों की जंग और 18 मैच के बाद भारत और पाकिस्‍तान फाइनल में जगह बना सकी हैं। रविवार को दोनों टीमों के बीच दुबई में फाइनल मैच खेला जाएगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

एशिया कप के 41 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब यह दोनों टीम फाइनल में आमने-सामने होंगी। भारत को निर्णायक मैच में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं पाकिस्‍तान टीम की नजर बड़े उलटफेर पर है।


2 मैच हार चुका पाकिस्‍तान

एशिया कप 2025 में अब तक 2 बार भारत-पाकिस्‍तान की भिड़ंत देखने को मिली है। दोनों ही बार बाजी टीम इंडिया ने मारी है। ग्रुप स्‍टेज में सूर्यकुमार यादव की कप्‍तानी वाली टीम ने पाकिस्‍तान को 7 विकेट से और सुपर-4 में 6 विकेट से शिकस्‍त दी। ऐसे में फाइनल से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने सलमान अली आगा एंड कंपनी को एक सलाह दी है।

noida-local,UP International Trade Show,Noida news,Greater Noida Expo Mart,free entry pass,shuttle bus services,Botanical Garden Metro Station,Sector 62 Expo Center,Kisan Chowk Gaur City,Dadri bus service,Jewar Rabupura bus,Uttar Pradesh news   
वसीम अकरम ने दिया जीत का मंत्र

वसीम अकरम ने पाकिस्तान को आत्मविश्वास रखने और शुरुआती विकेट लेने पर फोकस करने की सलाह दी, ताकि टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेला जा सके। अकरम ने कहा, “फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच है। भारत निश्चित रूप से प्रबल दावेदार है, लेकिन कुछ भी हो सकता है। पाकिस्तान को आत्मविश्वास और लय बनाए रखनी होगी। उन्हें खुद पर विश्वास रखना होगा और समझदारी से क्रिकेट खेलना होगा। अगर पाकिस्तान शुरुआती विकेट ले लेता है तो वे भारत को बैकफुट पर धकेल सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि अंत में सर्वश्रेष्ठ टीम जीतेगी।“


कप्‍तान आगा ने भरी हुंकार

पाकिस्‍तान ने अपने अंतिम सुपर फोर मुकाबले में बांग्लादेश पर 11 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। मैच के बाद आगा ने कहा, “अगर आप इस तरह के मैच जीतते हैं, तो हम एक खास टीम जरूर होंगे। सभी ने बहुत अच्छा खेला। बल्लेबाजी में सुधार की गुंजाइश है। हम इस पर काम करेंगे। हम अच्‍छी फील्डिंग कर रहे हैं। हम अतिरिक्त सेशन भी खेल रहे हैं। माइक हेसन ने कहा था कि अगर आप अच्‍छी फील्डिंग नहीं कर सकते, तो आप टीम में नहीं रह पाएंगे। हम किसी को भी हराने के लिए पर्याप्त अच्छी टीम हैं। हम रविवार को वापसी करेंगे और ऐसा करने की कोशिश करेंगे।“



यह भी पढ़ें- 6 जीत के बाद कप्‍तान Suryakumar Yadav ने पाकिस्‍तान को दी खुली चुनौती, फाइनल की रणनीति भी कर दी शेयर

यह भी पढ़ें- Abhishek Sharma और Hardik Pandya की इंजरी पर आया ताजा अपडेट, फाइनल से पहले टेंशन में टीम इंडिया

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
142684

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com