Video: यूएन में नेतन्याहू का बहिष्कार, खाली कुर्सियों को संबोधित करते रहे इजरायली प्रधानमंत्री_deltin51

LHC0088 2025-9-27 17:06:10 views 1259
  UN में नेतन्याहू के भाषण का बहिष्कार। (फोटो- रॉयटर्स)





डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र महासभा की 80वीं बैठक के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसका किसी को यकीन नहीं था। UN महासभा की बैठक के दौरान इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को सामूहिक बहिष्कार का सामना करना पड़ गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

दरअसल, अपने भाषण के दौरान उन्होंने गाजा पर विनाशकारी युद्ध जारी रखने की कसम खाई। इस दौरान जहां कुछ लोगों ने उनके इस वक्तव्य का तालियों स्वागत किया; तो वहीं, कुछ लोग अपनी कुर्सी से उठ खड़े हुए और नेतन्याहू के भाषण का बहिष्कार करते हुए हाल से बाहर निकल गए।


गाजा में भी प्रसारित हो रहा था नेतन्याहू का भाषण

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, अपने संबोधन के दौरान इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बताया कि उनका भाषण लाउडस्पीरों के माध्मय से गाजा में भी प्रसारित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य है कि इस भाषण को इजरायल के बंधक भी सुन सकें।

अपने संबोधन के दौरान नेतन्याहू ने दावा किया कि एक अभियान के तहत इजरायली खुफिया सेवाओं द्वारा उपकरों पर कब्जा करने के बाद गाजा में लोगों के मोबाइल फोनों के जरिए भाषण को प्रसारित किया जा रहा है।





Netanyahu visibly SHAKEN as majority of UN delegates STORM out of General Assembly hall — \“Please ORDER in the hall\“ https://t.co/JGrjGIN8bR pic.twitter.com/7c4IVf8Lnx— RT (@RT_com) September 26, 2025


bareilly-city-general,Bareilly news,I Love Muhammad slogans,Friday prayers unrest,IMC chief Tauqeer Raza,Naumahla Mosque protest,Police action Bareilly,Law and order situation,Public disturbance,Bareilly Police,dsddsd,Uttar Pradesh news   
गाजा में इजरायली बंधकों को नेतन्याहू का संदेश

अपने संबोधन के दौरान पीएम नेतन्याहू ने गाजा में इजरायली बंधकों को संदेश देते हुए कहा कि हमें आपको नहीं भूले हैं। इजरायल के आप सभी के साथ हैं। वहीं, हमास के दिए संदेश में उन्होंने कहा कि अपने हथियार डाल दो। मेरे लोगों को जाने दो। इसके अलावा हमास को धमकाते हुए उन्होंने कहा कि अगर तुम ऐसा करोगे, तो तुम जिंदा बचोगे। अगर तुम ऐसा नहीं करोगे, तो इजरायल तुम्हारा शिकार करेगा।


फलस्तीन को राष्ट्र का दर्जा देने के फैसले को गलत बताया

इस दौरान इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने उस फैसले की भी निंदा की, जिसमें विश्व के कई देशों ने हाल के दिनों में फलस्तीन को राष्ट्र का दर्जा दिया है। उन्होंने इस फैसले को शर्मनाक करार दिया।
ट्रंप ने क्या कहा?

इन सब के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का भी बयान सामने आया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि मैं इजरायल को वेस्ट बैंक पर कब्जा करने की इजाजत नहीं दूंगा। ट्रंप ने आगे कहा कि बहुत हो चुका। अब रुकने का समय आ गया है ।



यह भी पढ़ें: US News: \“घटिया इंसान...\“, FBI के पूर्व निदेशक जेम्स कॉमी पर क्यों भड़के ट्रंप?



यह भी पढ़ें: \“पाकिस्तान वापस जाओ\“, UN पहुंचते ही मोहम्मद यूनुस पर फूटा लोगों का गुस्सा



like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
139963

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com