निजी यूनिवर्सिटी में दो गुटों में झड़प, छात्र पर झोंका फायर।
संवाद सहयोगी, पटौदी। सिधरावली स्थित मुंजाल यूनिवर्सिटी के बुधवार शाम एक पार्टी के दौरान दो छात्र गुटों के बीच हुई मामूली झड़प गोलीकांड में तब्दील हो गया। यूनिवर्सिटी के नजदीक एक छात्र ने अपने साथियों को बुला लिया और दूसरे पक्ष पर फायर झोंक दिया। इस दौरान छात्र बाल-बाल बच गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
फायरिंग से परिसर में हड़कंप मच गया। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। शिकायत के आधार पर बिलासपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। गोली चलाने वाले छात्र का गुट थार से पहुंचा था।
agra-city-crime,Agra gym owner suicide,Bharat Singhania death,Beast Fitness Agra,Mr, UP bodybuilder suicide,Agra suicide case,Kamla Nagar Agra,Gym owner death investigation,Bodybuilding champion suicide,Agra news today,Suicide reason unknown,Agra gym owner suicide,Bharat Singhania death,Beast Fitness Agra,Mr, UP bodybuilder suicide,Agra suicide case,Kamla Nagar Agra,Gym owner death investigation,Bodybuilding champion suicide,,Uttar Pradesh news
जानकारी के अनुसार पटौदी के गांव लोकरी का रहने वाला साहिल बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी में बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र है। 24 सितंबर को यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में उसके साथी रेवाड़ी के गांव तीतरपुर खलियावास निवासी बीटेक चतुर्थ वर्ष के छात्र सौरभ यादव और सौरव रावल नामक छात्र से कहासुनी हो गई। इस पर साहिल ने बीच-बचाव करा दिया।
पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, इसके बाद छात्र सौरव रावल ने अपने दोस्तों को फोन कर बुला लिया। शाम करीब 6:30 बजे यूनिवर्सिटी के गेट पर काले रंग की थार गाड़ी में तीन-चार युवक आए। इनमें से दो ने अपने नाम दिनेश उर्फ दिन्नू और सूरज बताए। सौरव रावल भी उनके साथ था।
बाहर बात करने के बहाने साहिल व सौरभ यादव को आरोपित मुस्कान होटल के पास ले गए। वहां बातचीत के दौरान आरोपित दिनेश उर्फ दिन्नू ने पिस्टल निकालकर साहिल पर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली साहिल को नहीं लगी और वह बाल-बाल गया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ्तारी के बाद ही साफ होगा कि झगड़ा किस बात पर हुआ।
 |