deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

3 घंटे 51 मिनट की इस फिल्म में थे 72 गाने, सलमान-अमिताभ... कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड

deltin33 Yesterday 22:41 views 291

  

इस फिल्म में थे 72 गाने। फोटो क्रेडिट- एक्स



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आर्ट फिल्मों को छोड़ दें तो बिना गाने के हिंदी मूवीज का शायद कोई वजूद नहीं है। कई बार तो सिर्फ गानों की वजह से ही फिल्में हिट हो जाती हैं। आज के दौर में एक फिल्म में कम से कम 4-5 या फिर 5-6 गाने होना तो लाजमी है। मगर क्या आपको पता है कि एक फिल्म कुल 72 गानों के साथ रिलीज की गई थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

जी हां, सुनने में आपको अटपटा लग रहा होगा, लेकिन यह सच है। हिंदी सिनेमा में एक ऐसी फिल्म बनी थी, जिसमें एक-दो दर्जन नहीं बल्कि 72 गाने शामिल किए गए थे। इस फिल्म का रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया। यह 72 गानों वाली फिल्म गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है।
किस फिल्म में 72 गाने हैं?

आज के समय में कई म्यूजिकल रोमांटिक फिल्में बनी हैं जिसमें एक से बढ़कर एक चार्टबस्टर सॉन्ग्स शामिल किए गए हैं। सलमान खान और माधुरी दीक्षित स्टारर हम आपके हैं कौन में 14 गाने थे, जबकि अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन स्टारर मूवी सिलसिला और ऐश्वर्या राय की ताल में कुल 12 गाने थे। तेरे नाम और देवदास जैसी फिल्मों में भी खूब गाने शामिल किए गए थे। मगर एक फिल्म में 72 गाने होना... कोई आम बात नहीं है।

यह भी पढ़ें- 90s की क्वीन थी ये एक्ट्रेस, एक्सीडेंट-कैंसर बना करियर में रोड़ा... Aamir Khan संग चंद सेकंड के Ad से बन गई थीं स्टार
इंद्रसभा की स्टार कास्ट

जिस फिल्म में 72 गाने थे, वो फिल्म साल 1932 में बनी इंद्रसभा (Indrasabha) थी। इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन जेजे मदन ने किया था। फिल्म में निसार, जहानारा कज्जन, अब्दुल रहमान काबुली और मुख्तार बेगम ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

  


Inder Sabha (Urdu: اِندر سبها) is an #Urdu play written by Agha Hasan Amanat, and first staged in 1853.
It is regarded as the first complete Urdu stage play ever written.

A movie, Indrasabha, based on the play was released by Madan Theatre in 1932 with a record 72 songs in it . pic.twitter.com/vNAc4eVAsW — Indo Islamic Culture (@IndoIslamicPage) May 15, 2019

इंद्र सभा की कहानी क्या है?

फिल्म की कहानी एक नेक राजा की थी जिसे उस वक्त एक दिव्य परीक्षा का सामना करना पड़ता है, जब आसमानी ताकतें एक परी को एक बेबस औरत के भेष में उसकी दया मांगने भेजती हैं और इस राजा को उस परी से प्यार हो जाता है। यह फिल्म सैयद आगा हसन अमानत के उर्दू नाटक का एडेप्टेशन था।
ऐसी कौन सी फिल्म है जिसमें 71 गाने हैं?

बताया जाता है कि 3 घंटे 51 मिनट की इस फिल्म में कुल 72 गाने थे। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि फिल्म में 69 गाने थे। वहीं IMDb के मुताबिक, फिल्म में 71 गाने थे।

  


#DidYouKnow: J.J. Madan\“s #Indrasabha (1932) featured a whopping 69 songs. This opulent adaptation of Sayed Aga Hasan Amanat\“s #Urdu play drew from various forms & styles, including #Parsi theater & European #opera.
It starred Nissar, Jehanara Kajjan, A.R. Kabuli & Mukhtar Begum. pic.twitter.com/vT1i96BuBm — NFDC-National Film Archive of India (@NFAIOfficial) March 20, 2018


फिल्म में 9 ठुमरियां, 4 होली गीत, 15 सामान्य गाने, 31 गजलें, 2 चौबोला, 5 छंद और 5 अन्य गाने शामिल थे। बता दें कि 9 दशक बाद भी सबसे ज्यादा गाने वाली फिल्म इंद्र सभा का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है।

यह भी पढ़ें- 90s की क्वीन थी ये एक्ट्रेस, एक्सीडेंट-कैंसर बना करियर में रोड़ा... Aamir Khan संग चंद सेकंड के Ad से बन गई थीं स्टार
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

deltin33

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

administrator

Credits
68412