प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर-चरलापल्ली अमृत भारत ट्रेन के चलने का समय आ गया है। इस ट्रेन को यहां से रवाना करने के लिए विशेष तैयारी शुरू कर दी गई है।
रेलमंत्री हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को 28 को चरलापल्ली के लिए रवाना करेंगे। इस ट्रेन की पहले हैदराबाद तक जाने की घोषणा की गई थी। बाद में इस ट्रेन का विस्तार हैदराबाद से 100 किलोमीटर आगे चरलापल्ली कर दिया गया। इसकी मंजूरी रेलवे बोर्ड से मिल गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
संभवत: 28 से मुजफ्फरपुर से रेलमंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। डीआरएम समस्तीपुर ज्योतिप्रकाश मिश्रा के आदेश पर समस्तीपुर रेलमंडल के डीईएन-थ्री शुक्रवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे।
उन्होंने आइओडब्लू राजीव रंजन व स्टेशन के एरिया अफसर रविशंकर महतो, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार के साथ बैठक की और यहां कार्यक्रम कराने के लिए तैयारी करने को कहा। इस बीच दो बात छनकर सामने आयी कि, या तो रेल मंत्री यहां आकर इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हरी झंडी दिखकर विदा कर करेंगे।new-delhi-city-crime,New Delhi City news,Prakash Jarwal,Rouse Avenue Court,Delhi High Court,Doctor death case,AAP MLA,Sentence hearing,Kapil Nagar,Harish Jarwal,Indian Penal Code,Delhi news
जारी हुआ लेटर
इसका लेटर भी जारी हो गया है। उत्तर रेलवे मुख्यालय, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली ने मुजफ्फरपुर और चरलापल्ली के बीच नई अमृत भारत ट्रेन सेवा शुरू करने का आदेश दे दिया है।
रेल मंत्रालय ने मुजफ्फरपुर और चरलापल्ली के बीच 15293/15294 नई अमृत भारत ट्रेन सेवा शुरू करेगी। 15294 चरलापल्ली-मुजफ्फरपुर अमृत भारत एक्सप्रेस शाम 5:00 बजे यहां चलेगी।
हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज छेवकी, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, नागपुर, बल्हारशाह, सिरपुर, कागजनगर, बेल्लमपल्ली, रामागुंडम होते चरलापल्ली पहुंचेगी।
 |