सूर्यकुमार यादव की फॉर्म बनी चिंता का विषय। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में भारतीय टी20I कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म उम्मीद से ज्यादा खराब दिखी है। सवाल उठने लगा है कि क्या कप्तानी के चलते उनके प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ रहा है? श्रीलंका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव महज 12 रन बनाकर आउट हो गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एशिया कप 2025 के सुपर-4 का आखिरी मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। अभिषेक शर्मा ने तूफानी अर्धशतकीय पारी से टीम को रफ्तार देने की कोशिश की। हालांकि, शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने निराश किया।
सूर्यकुमार यादव ने किया निराश
खास तौर पर सूर्यकुमार यादव ने निराश किया। एशिया कप 2025 में सूर्या अपने रंग में नहीं दिखे हैं। अभी तक की पांच पारियों में वह कुल 71 रन ही बना सके हैं। यूएई के खिलाफ 07 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 47 रन, ओमान के खिलाफ बल्लेबाजी नहीं की। सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ शून्य पर आउट हुए।
एशिया कप में बल्ले को लगी जंग
वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ 05 रन बनाए। श्रीलंका के खिलाफ 12 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव पिछली 10 टी20I पारियों में महज 99 रन बना सके हैं। इस दौरान उनका औसत 12.37 का रहा है और स्ट्राइक रेट महज 110 का।Snapchat India growth, Snapchat Spotlight posts, Snapchat creator ecosystem, Snap Stars India, Snapchat Delhi Creator Connect, Snapchat engagement India, Snapchat AR tools, Snapchat content creators, Snapchat monetisation India, Snapchat fastest growing market
उनकी पिछली 15 पारियों का स्कोर 12, 05, 00, नहीं खेले, नाबाद 47, नाबाद 7, 02, 00, 14, 12, 00, नहीं खेले, 01, 04, 21 है। उन्होंने आखिरी टी-20 अर्धशतक पिछले साल 12 अक्टूबर को हैदराबाद में बांग्लादेश के विरुद्ध लगाया था। फाइनल सर पर है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव की फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय बन गई है।
ऐसा रहा मैच का हाल
श्रीलंका और भारत के मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए। इस दौरान मात्र पांच विकेट गिरे। अभिषेक शर्मा ने 61 रन और तिलक वर्मा ने नाबाद 49 रन की पारी खेली। संजू सैमसन ने 39 रन का योगदान दिया। अक्षर पटेल ने नाबाद 21 रन की कैमियों पारी खेली।
यह भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव पर ICC ने लगाया जुर्माना, एशिया कप में \“पहलगाम\“ का किया था जिक्र
यह भी पढ़ें- IND vs SL Preview: फाइनल से पहले आज \“अंतिम अभ्यास\“ करेगी टीम इंडिया, सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका से होगा सामना
 |