संशोधित-मस्जिद में नाबालिग लड़की का मतांतरण का प्रयास, मौलवी सहित आठ पर केस दर्ज
जागरण संवादददाता, पलवल। सदर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में नाबालिग लड़की काे मस्जिद में बंद कर मतांतरण करने का प्रयास किया गया। विरोध करने पर उससे छेड़छाड़ भी की गई। नाबालिग के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मौलवी सहित आठ लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मस्जिद गए तो हो गए हैरान
मामले में सदर थाना अंतर्गत गांव के एक व्यक्ति ने शिकायत में कहा है कि 25 सितंबर की देर शाम जब वह घर लौटे, तो उनकी 15 वर्षीय बेटी घर पर नहीं थी। खोजने पर उन्हें गांव की बड़ी मस्जिद से बेटी के चीखने की आवाज सुनाई दी। जब वह मस्जिद के अंदर पहुंचे, तो देखा कि मौलवी सलमुद्दीन और एक अन्य व्यक्ति उनकी बेटी से झगड़ा कर रहे थे। उस समय वहां पर जक्की अहमद मास्टर, शाहजहां, अय्यूब खान, रिजवान और दो महिलाएं कुरान लेकर योजनाबद्ध तरीके से बच्ची का मतांतरण करा रहे थे।
माथे से तिलक मिटा दिया
पिता ने बताया कि अंदर जाकर उन्होंने बच्ची को उनके चंगुल से छुड़ाया। लड़की ने रोते हुए बताया कि उसे उसके साथ पढने वाली दोस्त जन्मदिन के बहाने मस्जिद ले गई। जहां मौलवी ने उसके हाथ से कलावा और राखियों को काट दिया और उसके माथे से तिलक मिटा दिया। इसके बाद उन्होंने उस पर नमाज पढ़ने और मतांतरण करने का दबाव बनाया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि मौलवी ने उसके साथ बदतमीजी और छेड़छाड़ भी की।
परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई
शिकायतकर्ता के अनुसार जब वह बेटी को लेकर मस्जिद से बाहर निकले, तो आस मौहम्मद, अनस और अन्य लोगों ने हाथों में लाठी-डंडा लेकर उनका रास्ता रोक लिया और धमकी दी कि यदि मामले को आगे बढ़ाया तो उन्हें जान से खत्म कर दिया जाएगा।siwan-general,Lumpy virus outbreak,cattle deaths Bihar,animal disease Siwan,lumpy skin disease,veterinary services Bihar,livestock infection,cattle health,animal vaccination,lumpy virus symptoms,animal healthcare,Bihar news
पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि अनस कई महीनों से उनकी बेटी पर साथ रहने का दबाव बना रहा था और ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था। मामले को बढ़ता देख पीड़ित पिता ने पुलिस को सूचना दी और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई।
मौलवी से लोग रखते थे रंजिश
डीएसपी नरेंद्र खटाना ने बताया कि नाबालिग के पिता की शिकायत पर मौलवी सलमुद्दीन समेत अन्य नामजद लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीमें आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नाबालिग बच्ची की काउंसलिंग कराई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार नाबालिग लड़की का पिता गांव में ही स्कूल चलाता है और मस्जिद के पास ही स्थित चौपाल पर गांव की हिंदू बच्चियों को हवन कराता था। इस बात को लेकर भी मौलवी और अन्य लोग उनसे रंजिश रखते थे।
यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के बलिदानी के परिवार पर हमला करने में नौ गिरफ्तार, 24 हमलावरों का मुकदमे में दर्ज है नाम
 |