हारिस रऊफ पर आईसीसी ने की कार्रवाई। फोटो- ESPN
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जिस बात का अंदेशा था वहीं होने के आसार बन रहे हैं। दुबई में खेले जाने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के फाइनल मैच पर ही खतरा मंडराने लगा है। टूर्नामेंट को लगातार खराब करने और बहिष्कार करने की धमकी देने वाली पाकिस्तान टीम को नया बहाना मिल गया है। खबर है कि पीसीबी रऊफ पर की गई कार्रवाई से नाराज है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
भारत और पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर को खेले गए मैच में साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ ने भड़काऊ इशारे किए थे। इसी को लेकर भारतीय टीम ने आईसीसी में शिकायत की थी। इस मामले की सुनवाई आईसीसी मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के सामने हुई, जिसमें दोनों ने अपनी सफाई पेश की।
आईसीसी ने पाया दोषी
हारिस रऊफ को आईसीसी ने गलत भाषा और संकेत के लिए दोषी पाया गया है। अब उन पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है। ऐसे में खबर है कि अगर आईसीसी कोई भी एक्शन लेती है तो पीसीबी फाइनल का बहिष्कार कर सकती है। यानी पाकिस्तान टीम फाइनल का बॉयकॉट कर सकती है।
फाइनल का कर सकता है बॉयकॉट
गौरतलब हो कि 41 साल में पहली बार एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। हालांकि, शिकायत को लेकर बढ़ते विवाद से ऐसा लग रहा कि इस मैच पर भी ग्रहण लग सकता है। इस बात के संकेत तभी मिलने लगे थे, जब BCCI ने ICC से शिकायत की थी।Global Chess League, Global Chess League draft, Gukesh Dommaraju, Gukesh D, Arjun Erigaisi, PBG Alaskan Knights, Alaskan Knights, GCL, Magnus Carlsen, Praggnanandhaa, ग्लोबल शतरंज लीग, ग्लोबल चेस लीग, अर्जुन एरिगेसी, डी गुकेश, आर प्रज्ञानंद
साहिबजादा हुए रिहा
बीसीसीआई की शिकायत पर हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान को जब आईसीसी ने तलब किया, तभी लग गया था कि उन पर एक्शन जरूर होगा। आईसीसी ने साहिबजादा को तो छोड़ दिया, लेकिन हारिस रऊफ को लपेटे में ले लिया। आईसीसी के एक्शन के साथ ही पीसीबी में खलबली मच गई है।
यह भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव पर ICC ने लगाया जुर्माना, एशिया कप में \“पहलगाम\“ का किया था जिक्र
यह भी पढ़ें- \“सिर्फ 28 सितंबर का नतीजा मायने रखेगा\“, 2 हार के बाद भी नहीं सुधरा पाकिस्तान, फाइनल से पहले दिया बेतुका बयान
 |